Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : राजकीय महाविद्यालय फरीदाबाद की राष्ट्रीय सेवा योजना तथा यूथ रेड क्रॉस इकाई ने राष्ट्रीय खेल दिवस के उपलक्ष में आज जिला स्तरीय वेबीनार का आयोजन किया । सर्वप्रथम महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर ओपी रावत का अभिवादन करते हुए डॉ राकेश पाठक ने कहा कि महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना तथा यूथ रेड क्रॉस यूनिट को उनका मार्गदर्शन अनवरत मिल रहा है। डॉक्टर ओपी रावत ने अपने संबोधन में सभी स्वयंसेवकों को राष्ट्रीय खेल दिवस की बधाई देते हुए खेल के क्षेत्र में हरियाणा राज्य का नाम रोशन करने के लिए पूरे मन से मेहनत करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि राजकीय महाविद्यालय फरीदाबाद ने खेल की विभिन्न विधाओं में राज्य तथा राष्ट्रीय स्तर पर अनेक मुकाम हासिल किए है । उन्होंने सभी स्वयंसेवकों को खेल के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए हर तरह के सहयोग का आश्वासन दिया। राष्ट्रीय सेवा योजना तथा यूथ रेड क्रॉस इंचार्ज डॉ राकेश पाठक ने सभी स्वयंसेवकों को अपने खाली समय का सदुपयोग करके खेल विधाओं में प्रवीणता हासिल करने के लिए अधिक से अधिक मेहनत करने हेतु प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना तथा यूथ क्रॉस इकाई विद्यार्थियों का हमेशा मार्गदर्शन करेगी जिससे महाविद्यालय तथा हरियाणा राज्य की पहचान खेलो के क्षेत्र में राष्ट्रीय स्तर पर हो सके। अनेक विद्यार्थियों ने भी राष्ट्रीय खेल दिवस पर अपने विचार प्रकट किए और हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद को याद करते हुए उन्हें एक महान खिलाडी बताया। इस वैबिनार में मुख्य रूप से हिमांशु, आदित्य सिंह मौर्य, राहुल वर्मा, रमन, प्रवेश, विमलेश, मीनू सैनी, रूपम, शुभम , दुष्यंत पाराशर, मोहित भारद्वाज, जयवीर आदि ने मुख्य भूमिका निभाई।