Faridabad NCR
रोमांचक क्रिकेट मैच में दॉ क्रिकेट गुरूकुल ने रविन्द्र फागना क्रिकेट एकेडमी को 3 रनों से हराया
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : गांव भोपानी स्थित रावल किक्रेट गांऊड में आज दॉ क्रिकेट गुरूकुल और रविन्द्र फागना क्रिकेट एकेडमी के बीच रोमांचक मैच खेला गया जिसमें दॉ क्रिकेट गुरूकुल ने रविन्द्र फागना क्रिकेट एकेडमी को 3 रनों से हरा दिया। रविन्द्र फागना किक्रेट एकेडमी ने टॉस जीतकर सबसे पहले फील्डीगं करने का फैसला किया। दॉ क्रिकेट गुरूकुल ने बल्लेबाजी करते हुए 40 ओवरों में 9 विकेट खोकर 201 रन बनाए। दॉ क्रिकेट गुरूकुल की तरफ से सबसे अधिक रन घनश्याम 51,तक्षित राव 44 और चिराग ने 33 बनाए। रविन्द्र फागना किक्रेट एकेडमी के मलिक सिरोही ने 4 विकेट और राजेश बघेल,हर्ष फागना,हरीश भड़ाना ने 1-1 विकेट लिए। रविन्द्र फागना क्रिकेट एकेडमी की टीम निर्धारित स्कोर का पीछा करते हुए 8 विकेट खोकर 198 रन पर ढेर हो गई। रविन्द्र फागना की तरफ से सर्वाधिक रन पार्थ डोगरा 107,अंकित फागना 36 और राहुल डागर ने 25 रन बनाए। दॉ क्रिकेट गुरूकुल की तरफ से उदय कुडुं ने 4 विकेट और संदीप डागर व हर्षवधन ने 1-1 विकेट लिए। मैन ऑफ दा मैच पारस डोगरा,बेस्ट बेटसमेंन घनश्याम उपाध्याय और बेस्ट बॉलर उदय कुडुं रहे। इस मौके पर डीसी मॉडल स्कूल सेक्टर-9 के चेयरमेन पवन गुप्ता व भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी विजय यादव ने विजेता टीम और उनके खिलाडिय़ों को पुरूस्कार देकर सम्मानित किया। अंपायर हेमंत शर्मा के निर्णयों की दोनों तरफ के खिलाडिय़ों ने खूब तारीफ की।