Faridabad NCR
रावल क्रिकेट एकेडमी ने श्री कान्हां जी क्रिकेट एकेडमी को 150 रनों से हराया
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : बीपीटी स्थित स्लैजहेमर किक्रेट गांऊड में आज पहले एसकेजेसीए क्रिकेट टूनामेंट में रावल क्रिकेट एकेडमी ने श्री कान्हां जी क्रिकेट एकेडमी को 150 रनों के भारी अंतर से हराकर विजय पाई। रावल क्रिकेट एकेडमी ने टॉस जीतकर सबसे पहले बल्लेबाजी करते हुए 40 ओवरों में 8 विकेट खोकर 253 रन बनाए। रावल क्रिकेट एकेडमी की तरफ से सबसे अधिक रन अरूण चपराना 63,नमन 59 और प्रमोद चंदीला ने 49 बनाए। श्री कान्हां जी किक्रेट एकेडमी के पुनीत बिष्ट,दिनेश कबीरा और फयाज आलम ने 2-2 विकेट लिए। श्री कान्हां जी क्रिकेट एकेडमी की टीम निर्धारित स्कोर का पीछा करते हुए 31 ओवरों में 103 रन बनाकर ऑल आऊट हो गई। श्री कान्हां जी क्रिकेट एकेडमी की तरफ से सर्वाधिक रन विवेक रूटैला ने 27 और हर्षित भाटिया ने 14 रन बनाए। रावल क्रिकेट एकेडमी की तरफ से रवि बलहारा ने 3 विकेट और अरूण चपराना व साहिल दत्ता ने 2-2 विकेट लिए। मैन ऑफ दा मैच अरूण चपराना को दिया गया। इस मौके पर जिला क्रिकेट एसोएिशन के महासचिव एवं कोच राजीव यादव तथा बिजनैस स्ट्रैजिक ऑयल टूल स्लैजहमेर के डायरेक्टर प्रवीण मोहंती ने विजेता टीम और उनके खिलाडिय़ों को पुरूस्कार देकर सम्मानित किया।