Faridabad NCR
क्राइम ब्रांच डीएलएफ फरीदाबाद की बड़ी उपलब्धि, 3 घंटे में मोटरसाइकिल चोर को किया गिरफ्तार
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : क्राइम ब्रांच डीएलएफ फरीदाबाद ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए मुकदमा दर्ज होने के 3 घंटे के अंदर शातिर चोर आशीष को दिनांक 2 सितंबर 2020 को शाम 7:00 बजे पुलिया बाईपास रोड सेक्टर 3 फरीदाबाद से चोरी की मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया।
आरोपी आशीष से एक डिस्कवर मोटरसाइकिल बरामद की गई।
फरीदाबाद पुलिस की क्राइम ब्रांच टीम विशेष सूत्रों की सहायता से चोर को पकड़ने में कामयाब रही। आरोपी आशीष पुत्र बच्चे लाल जिला कानपुर, उत्तर प्रदेश का रहने वाला है जो फिलहाल चावला कॉलोनी फरीदाबाद में रह रहा था।
पुलिस रिमांड के दौरान पूछताछ में सामने आया कि आरोपी आशीष जिसकी उम्र 23 वर्ष है एक प्राइवेट कंपनी में कार्यरत था। लॉकडाउन के चलते आशीष की नौकरी छूट गई और कोई काम ना मिलने की वजह से उसने चोरी की वारदातों को अंजाम देना प्रारंभ कर दिया
आरोपी को थाना सैक्टर 31 में दर्ज मुकदमा न: 312 दिनांक 2 सितंबर 2020 धारा 379 IPC के तहत गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि उसने पहले भी एक चोरी की घटना को अंजाम दिया है जिसका मुकदमा नंबर 54 थाना सूरजकुंड धारा 379 के तहत दर्ज है।
आरोपी को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया।