Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 5 सितंबर जिला प्रशासन द्वारा शिक्षक दिवस पर लघु सचिवालय में एक समारोह आयोजित किया गया। कोविड 19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए इस सादे समारोह में फरीदाबाद के विभिन्न शिक्षण संस्थानों से शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य कर रहे शिक्षकों को सम्मानित किया गया। पंडित जवाहरलाल नेहरू राजकीय महाविद्यालय फरीदाबाद से यूथ रेड क्रॉस, राष्ट्रीय सेवा योजना तथा रेड रिबन क्लब प्रभारी डॉ राकेश पाठक को माननीय उपायुक्त महोदय ने शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने पर सम्मानित किया। डॉ राकेश पाठक ने इस अवसर पर बोलते हुए शिक्षकों को समाज का एक महत्वपूर्ण अंग बताया तथा उन्हें अपनी पूरी निष्ठा से विद्यार्थियों के विकास के लिए कार्य करने का आह्वान किया। डॉ राकेश पाठक ने इस अवार्ड का श्रेय महाविद्यालय के एनएसएस तथा रेड क्रॉस के स्वयं सेवकों को देते हुए कहा कि मेहनत और समाज सेवा के प्रति उनकी निष्ठा से ही आज उन्हें ये सम्मान प्राप्त हुआ। इस अवसर पर प्राचार्य डॉ ओ पी रावत तथा समस्त महाविद्यालय परिवार ने डॉ राकेश पाठक को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।