अखिल भारतीय ब्राह्मण सभा ने सैक्टर -12 फरीदाबाद स्थित कार्यालय पर शिक्षक दिवस के अवसर पर डॉ राधाकृष्ण सर्व पल्ली पूर्व राष्ट्रपति भारत को श्रद्धा सुमन अर्पित व शत शत नमन कर उन्हे याद किया, पं सुरेन्द्र शर्मा बबली राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल भारतीय ब्राह्मण सभा ने कहा एक शिक्षक के रूप में वो भगवान स्वरूप थे उन्होंने अपना जीवन बच्चो को मुफ्त शिक्षा देकर बिताया और महामहिम के पद पर रहते हुए एक रूपया वेतन लेते थे, सनातन परंपरा के अनुरूप हमारी गुरु शिष्य का सुन्दर रिश्ता है, सतयुग से लेकर आजतक भगवान शिव भगवान परशुराम महर्षि वशिष्ठ वेद व्यास बृहस्पति शुक्राचारय और डॉ राधाकृष्ण सर्व पल्ली जी गुरु ज्ञान देते रहे इस अवसर पर पं हरीश पाराशर एडवोकेट, पं कृष्ण पाराशर एडवोकेट, पं कर्ण पाराशर इंजीनियर, पं हर्षद, पं आशीष, पं नवीन, पं रामजीलाल, पं अनिल सहित सम्मानित महानुभाव उपस्थित रहे।