Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 9 सितम्बर। एसडीएम अपराजिता आईएएस ने कहा कि उद्योगिक नगरी में आरोग्यं सेतु एप के प्रति जागरूकता बढती जा रही है । जिला मे बुधवार तक 9 लाख 59 हजार 600 लोगों ने यह एप अपने अपने फोन में अपलोड कर ली है। ब्लूटूथ के माध्यम से एक लाख 33 हजार 128 लोगों कोरोना संक्रमण के पोजिटिव केसों को ट्रेस किया जा चुका है।
उन्होंने कहा कि हम सब को एक साथ मिलकर कोविड-19 की बीमारी से लङना है। इसलिए इस एप की महतता को समझें और अपने अपने मोबाइल फोन में इसको अपलोड कर ले। इसके लिए आरोग्यं सेतु एप लोड करने के लिए टोल फ्री नम्बर 1921 से सम्पर्क करे। इसके आलावा उन्होंने कहा कि लोग अपने सभी परिजनों, रिश्तेदारों और दोस्तों तथा परिचितो को प्रेरित करके भी उनके फोन में इस एप को अपलोड करवाए। उन्होंने कहा कि जिन लोगों को काम के सिलसिले में घर से बाहर जाना पड़ता है, वे सेतु ऐप को अवश्य अपलोड करें ताकि उनके लिए यह एप कोविड-19 के संक्रमण के बचाव में कारगर साबित हो सके।
एसडीएम अपराजिता आईएएस ने कहा कि ऐसे लोग काम के सिलसिले में हर रोज घर से बाहर जाते हैं और बसों में यात्रा करते हैं ,उनको कोरोना संक्रमण होने का ज्यादा डर बना रहता है।
उन्होंने कहा कि बाइक पर अकेले जाना चाहिए और कार में भी सौसल डिस्टेसं बना कर यात्रा करनी चाहिए।
उन्होंने जिला प्रशासन की तरफ लोगों से अपील की है कि वे भीड़ भाड़ वाले क्षेत्र में अपने वाहनों का इस्तेमाल करें।