Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : सांसे हो रही कमाओ पौधे लगाए हम मुहिम को आगे बढ़ाने में पृथला क्षेत्र के पूर्व विधायक टेकचंद शर्मा जी का भी योगदान रहा है। उनके सहयोग से गांव में चंदावली, पनहेड़ा, हीरापुर, नरियाला, शाहपुर कला, मच्छगर गांव में पीपल, नीम, बड़, पील्कन, अमरुद जामुन, गुलमोहर फलदार और छायादार 6 फुट के पौधे लगाए गए। जानकारी देते हुए साँसे मुहीम के संयोजक जसवंत पंवार ने बतया की सांसे मुहिम का जमीनी स्तर पर पर्यावरण पर कार्य को देखते हुए पूर्व विधायक टेकचंद शर्मा जी 300 पौधे उपलब्ध कराये है। और कहा कि सांसे मुहिम पर्यावरण के क्षेत्र में अच्छा कार्य कर रही है, आने वाले वक्त में स्वच्छ वायु और स्वच्छ जल ही हम सब की अहम जरूरत होगी और जब हम पौधे लगाएंगे तभी हमें स्वच्छ वायु और जल मिल सकेगा।
इस अवसर पर साँसे मुहीम संस्थापक जसवंत पंवार ने बतया की आज समाज के प्रत्येक राजनेताओं का राजनीती से ऊपर उठकर सामाजिक होना बहुत जरुरी है। क्योंकि समाज ही वो साधना है जिसमे रहने वाले लोगों के सहयोग से हम एक दूसरे की सहायता करने के लिए एक दूसरे का सहयोग करते है। आज टेक चाँद जी ने पर्यावरण हीत में जो यह योगदान दिया है यहाँ असल मायने में सरहनीय है। जोकि हमारी आने वाली पढ़ी को स्वच्छ जल व वायु प्रदान करने का कार्ये करेंगे।