Faridabad NCR
डॉ ओ पी भल्ला फाउंडेशन द्वारा 10 गांवों में स्वचालित सैनिटाइजर डिस्पेंसर का दान शिविर
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj :11 सितंबर: डॉ ओपी भल्ला फाउंडेशन ने प्रयास पहल के सहयोग से मानव रचना शैक्षणिक संस्थान द्वारा गोद लिए गए 10 गाँवों को संपर्क रहित स्वचालित सेनिटाइज़र डिस्पेंसर दान किया है। लाभार्थी गाँवों में मोहना, नरियाला, मौजपुर, हीरापुर, पन्हेरा खुर्द, पाली, अंकीर, अनंगपुर, मेवला महाराजपुर, फतेहपुर चंदीला शामिल हैं।
मशीनों को गांवों में स्कूल परिसर में स्थापित किया गया है और गांव के अन्य खुले स्थानों पर भी उपयोग किया जाएगा तथा उन जगहों पर भी जहाँ गांव के सरपंच द्वारा सलाह दी जाएगी। सभी गांवों में दान अभियान का असर लगभग 90,000 लोगों पर पड़ेगा।
इन स्वचालित सैनिटाइजर डिस्पेंसर को प्रयास पहल द्वारा पुन: प्रयोज्य प्लास्टिक से बनाया गया है।