Faridabad NCR
रविन्द्र फागना क्रिकेट एकेडमी ने एसकेजेसीए एकेडमी को 107 रनों से हराया
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : गांव भोपानी स्थित रावल किक्रेट गांऊड में प्रथम एसकेजेसीए क्रिकेट टूर्नामेंट में आज रविन्द्र फागना क्रिकेट एकेडमी और एसकेजेसीए एकेडमी के बीच मैच खेला गया जिसमें रविन्द्र फागना क्रिकेट एकेडमी ने एसकेजेसीए एकेडमी को 107 रनों के भारी अंतर से बुरी तरह हराया। रविन्द्र फागना किक्रेट एकेडमी ने सबसे पहले टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए 39.5 ओवरों में सभी विकेट खोकर 248 रन बनाए। रविन्द्र फागना क्रिकेट एकेडमी की तरफ से सबसे अधिक रन पारस डोगरा 100 और गौरव चौहान ने 93 बनाए। एसकेजेसीए किक्रेट एकेडमी के दिनेश कबीरा ने 4 विकेट और सहजान आलम नेे 3 विकेट लिए। एसकेजेसीए क्रिकेट एकेडमी की टीम निर्धारित स्कोर का पीछा करते हुए 32 ओवरों में 141 रन पर ढेर हो गई। एसकेजेसीए की तरफ से सर्वाधिक रन ध्रुव पाराशर ने 40 व मिर्णाक ने 29 बनाए। रविन्द्र फागना क्रिकेट एकेडमी की तरफ से नागर ने 3 विकेट और हर्ष भड़ाना ने 2 विकेट लिए। जिला किक्रेट एसोसिएशन के महासचिव एवं कोच राजीव यादव ने अपने हाथों से मैन ऑफ दा मैच पारस डोगरा को दिया।