Faridabad NCR
डीएवी शताब्दी कॉलेज में हिंदी दिवस का आयोजन
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : डीएवी शताब्दी महाविद्यालय फरीदाबाद के हिंदी विभाग एवं कला संकाय द्वारा हिंदी दिवस के अवसर पर राज्य स्तरीय ऑनलाइन प्रतियोगिता का आयोजन किया। इस प्रतियोगिता में हिंदी बोध ज्ञान और भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इन दोनों प्रतियोगिताओं में विविध महाविद्यालय व विश्वविद्यालयों से कुल 102 प्रतिभागियों ने भाग लिया। जिसमे भाषण प्रतियोगिता में आनंद मिश्र, आत्मा राम सनातन धर्म महाविद्यालय दिल्ली को प्रथम स्थान, इति, हिंदू कॉलेज ऑफ एजुकेशन सोनीपत को द्वितीय स्थान और प्रणब हुड्डा हिंदू कॉलेज सोनीपत को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।
कार्यक्रम कि मुख्य अतिथि डॉ शुभ दर्शन तनेजा पूर्व विभागाध्यक्ष हिंदी व विशिष्ट अतिथि डॉ दिव्या त्रिपाठी पूर्व विभागाध्यक्ष संस्कृत और जज की भूमिका में डॉ अंजू दुआ जैमिनी और सुरेखा जैन उपस्थित रही। कॉलेज कि कार्यकारी प्राचार्या डॉ सविता भगत ने अपने उद्बोधन में हिंदी के महत्व को रेखांकित करते हुए अधिकाधिक प्रयोग करने का आह्वान किया। कला संकाय के डीन डॉ विजयवंती के कुशल निर्देशन में तथा रेखा, कमलेश, प्रिया कपूर, अमित शर्मा, दिनेश, प्रमोद आदि की सहभागिता से कार्यक्रम सफल रहा। कार्यक्रम संयोजिका ममता कुमारी तथा सह-संयोजिका श्वेता वर्मा के नेतृत्व में हिंदी दिवस संपन्न हुआ।