Hodal/Palwal Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj :15 सितम्बर। स्थानीय गांव सीहा में कारगिल शहीद रामबीर सिंह की याद में शहीद समारोह का आयोजन किया गया।
शहीद समारोह सरकार द्वारा जारी कोविड-19 हिदायतों के अनुसार किया गया।
शहीदों की सहादत को कभी भी भुलाया नहीं जा सकता है। शहीदों की चिताओ पर लगेगे हर वर्ष मेले, वतन मर मिटने वालों का यही निशां बाकी होगा।
उक्त व्यक्तव्यो को गांव सीहा में गत दिवस कारगिल शहीद रामबीर सिंह जी की प्रतिमा पर जिला प्रशासन की तरफ जिला सैनिक बोर्ड के सचिव तथा अन्य अधिकारियों और आसपास के गांवों के गणमान्य व्यक्तियो तथा उनके परिजनों द्वारा पुष्प अर्पित कर यज्ञ करके उन्हें श्रद्धासुमन श्रद्धाजंलि अर्पित की।
शहीद समारोह में बीच बीच में शहीद रामबीर सिंह अमर रहे, अमर रहे के नारों की गूंज सुनाई दे रही थी । इसके आलावा रामबीर सिंह के साथी और परिजनों द्वारा उनकी पुरानी यादों के साथ साथ होनहार बचपन की यादें ताज़ा हो रही थी।
जिला प्रशासन की तरफ जिला सैनिक बोर्ड के अधिकारियों द्वारा शहीद रामबीर सिंह की पत्नी वीरागंना सुनीता देवी और उनकी दोनों बेटियों डाक्टर रश्मि व शालिनी को सम्मानित किया गया।