Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj :17 सितम्बर। एसडीएम अपराजिता ने कहा कि उपमंडल में सरकार द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार लोगों को अब रजिस्ट्रियो के लिए नगर योजनाकार व अन्य विभागों से एनओसी लेने और पैयमैटं करने के लिए भागदौड नहीं करनी पङेगी। ये सब काम घर बैठे पोर्टल पर अपलोड करके करवाए जा सकेंगे ।
उन्होंने बताया कि रजिस्ट्रियो के लिए सरकार द्वारा जारी वेवसाइट
www.jamabandi.nic.in पर जाकर पूरी जानकारी ले सकते हैं। एसडीएम ने कहा कि रजिस्ट्री करवाने के लिए टाउन प्लानिंग विभाग से एनओसी लेने तथा 7 ए के अन्तर्गत आने वाली रजिस्ट्रियो का सारा काम आनॅ लाइन होगा । इसके आलावा सभी प्रकार की पैयमैटं सुविधाओं को भी आनॅ लाइन किया गया है। अब इन कार्यो के व्यक्तिगत तौर पर पेश होने की जरूरत नहीं पङेगी।
उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा रजिस्ट्रिया आनॅ लाइन करवाने का यह निर्णय कोविड-19 के संक्रमण के बचाव के लिए कारगर कदम साबित होगा। रजिस्ट्री करवाने तथा अन्य विभागों से एनओसी लेने के चक्कर नहीं काटने पङेगे। इससे समय व धन दोनों की बचत होगी और कोरोना संक्रमण से बचाव होगा।