Faridabad NCR
नेहरु कॉलेज ने मोदी जी के जन्मदिवस पर आयोजित किया बेबीनार
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : जवाहर लाल नेहरू राजकीय महाविद्यालय फरीदाबाद ने माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के जन्मदिवस पर बेबिनार का आयोजन किया। यह आयोजन महाविद्यालय के यूथ रेड क्रॉस, एनएसएस तथा रेड रिबन क्लब के द्वारा किया गया। कार्यक्रम संयोजक डॉ राकेश पाठक ने बताया कि हमारे देश के प्रधानमंत्री एक सर्वप्रिय नेता हैं उन्होंने पूरे विश्व में भारत देश को एक पहचान दी है। वेविनार के आयोजन का उद्देश्य स्वयं सेवकों को आत्मनिर्भर भारत अभियान से जोड़ना है। युवा शक्ति अपने सार्थक प्रयासों से हवाओं की दिशा बदल सकती है और देश को और अधिक मजबूत तथा विकसित बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे सकती है। महाविद्यालय प्राचार्य डॉ ओ पी रावत ने यूथ रेड क्रॉस तथा एनएसएस इकाई को वेवीनार के सफल आयोजन के लिए बधाई दी। इस अवसर पर डॉ राकेश ने सभी स्वयं सेवकों को महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी एनएसएस संयोजक डॉ रणदीप गुलिया का उदाहरण देते हुए कहा कि उनके कर्मठ व्यक्तित्व के कारण ही उन्हें इंदिरा गांधी राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए चुना गया है। डॉ गुलिया सभी स्वयं सेवको के लिए प्रेरणस्रोत हैं। इस ऑनलाइन कार्यक्रम में जयवीर, शिवराज, अंकित , राहुल वर्मा, रूपम, मीनू सैनी, सुनीता, शुभम, भरत, हर्षित त्यागी, आदित्य सिंह मौर्य , रमन, प्रवेश, मोहित, रोहित अग्रवाल, सचिन गौतम आदि ने भी अपने विचारो को साझा किया। कार्यक्रम के अंत में सभी ने माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी को जन्मदिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी और राष्ट्र निर्माण के लिए उनके हर प्रयासों में सहयोग देने की शपथ ली।