Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 20 सितम्बर भारत के यशश्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में मनाए जा रहे जनसेवा के दौरान आज सेक्टर 19 में जिला भाजपा द्वारा विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस मोके कैबिनेट मंत्री ने उपस्थित लोगो को संबोधित करते हुए कहा कि आज भारत देश को नरेंद्र मोदी जी जैसे ऊर्जावान प्रधानमंत्री मिले है जिनके नेतृत्व में देश का नाम पूरी दुनिया में सम्मान से लिया जा रहा है और वो दिन दूर नही जब भारत देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में विश्व गुरु कहलायेगा।
किसान के अध्यादेश पर बोलते हुए कहा कि यह किसान हितेषी है। कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि आज किसान आंदोलन नहीं कर रहा है बल्कि कांग्रेस देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा दिए जा रहे देशहित के निर्णय से बौखला कर प्रदर्शनों पर उतारू है। मंत्री ने कहा कि यह सप्ताह जनसेवा का है। देश भर में जन सेवा के कार्य भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा किये जा रहे जिसमे जनता बढ़ चढ़ कर भाग ले रही है। जन सेवा सप्ताह रक्तदान के अलावा पेड़ पौधे लगाकर व साफ सफाई अभियान चलाकर व कपडे के बैग बांटकर कर मना रहे हैं है। इस मौके पर रक्तदान करने वालो को भी सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में फरीदाबाद के विधायक नरेंद्र गुप्ता, तिगांव के विधायक राजेश नागर, जिला अध्यक्ष गोपाल शर्मा, फरीदाबाद की मेयर सुमन बाला, मुख्यमंत्री के राजनीतिक सचिव अजय गोड, भाजपा के जिला उपाध्यक्ष मूलचन्द मित्तल, वजीर सिह डागर, विमल खंडेलवाल, किरण सौरोत, जिला रेडक्रोस के सचिव सहित भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे। इसके अलावा कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा सेक्टर 8 अपना पार्क में आरडब्लूए द्वारा आयोजित लाइब्रेरी के उद्घाटन कार्यक्रम में पहुंचे।
जहां उन्होंने लाइब्रेरी के रिबन काटने के बाद लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि लाइब्रेरी से सेक्टर वासियों को लाभ मिलेगा। मंत्री ने कहा कि आज लगभग सभी पार्क स्वच्छ और सुंदर बनाए गए हैं सभी पार्कों में ओपन जिम की व्यवस्था हरियाणा सरकार द्वारा की गई है, जिसका लाभ आम नागरिक उठा रहा है। पार्कों में ओपन जिम लगने से लोगों को स्वास्थ्य लाभ मिल रहा है। उन्होंने कहा कि उसी तरीक लाइब्रेरी का लाभ भी आम व्यक्ति उठा पाएगा लाइब्रेरी में
बैठकर सामाजिक और धार्मिक किताबें पढ़ने से जहां बुजुर्ग लोग अपना समय व्यतीत कर सकेंगे वहीं युवाओं को अपनी अलग से बैठकर पढ़ाई के लिए भी स्थान मिल जाएगा। मंत्री श्री शर्मा ने इंडियन ऑयल द्वारा लाइब्रेरी बनाये जाने के लिए कार्यक्रम में मौजूद इंडियन ऑयल के निदेशक का आभार जताया। मंत्री ने कहा कि आज इंडियन ऑयल देश की तरक्की में काफी योगदान दे रही है। इस अवसर पर विधायक फरीदाबाद नरेंद्र गुप्ता ने भी कैबिनेट मंत्री श्री मूलचंद शर्मा का अपनी विधानसभा में आने पर स्वागत किया। विधायक नरेंद्र गुप्ता ने कहांं प्रदेश में जमकर विकास कार्यय हो रहे है।
इस मौके पर फरीदाबाद से विधायक नरेंद्र गुप्ता भी मौजूद रहे। इंडियन ऑयल के कार्पोरेट के सहयोग से अपना पार्क लाइबेर्री बनाई गई। इस मौके पर इंडियन ऑयल के निदेशक डॉ, एसएसवी रामाकुमार,संघसंचालक गंगा मिश्र, सेक्टर 8 आरडब्ल्यूए के प्रधान वीरेंद्र शर्मा, ग्यालला गुप्ता, तिलकराज, पवन सौरोत, वी एस राना, एन के गर्ग मौजूद रहे।