Faridabad NCR
जन सेवा के तहत चित्रा शर्मा ने लोगों को जूट से बने थैले, मॉस्क, सैनेटाईजर आदि वितरित किए
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 23 सितम्बर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस के अवसर पर आयोजित जन सेवा कार्यक्रम के तहत प्रधानमंत्री जनकल्याण प्रसार-प्रचार योजना की जिलाध्यक्ष चित्रा शर्मा ने आज तिगांव विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत सैक्टर-28, 29, 30, सैक्टर-28 की पुलिस चौकी के अलावा टाऊन पार्क में लोगों जूट से बने थैले, मॉस्क, सैनेटाईजर आदि वितरित किए। इस मौके पर श्रीमती शर्मा ने करीब 250 लोगों को जूट निर्मित थैले भेंट करते हुए कहा कि हम सभी को बाजारों में सामान लेने के लिए पॉलीथीन की बजाए इन जूट के थैलों का प्रयोग करना चाहिए। जिससे थैलेे बनाने वाली महिलाओं को लाभ मिलेगा साथ ही पॉलीथीन की वजह से पर्यावरण को होने वाले नुकसान से भी बचाव होगा। पॉलीथीन मिट्टी में दबने के बाद भी सालों-साल रहती है। जिससे भी के स्वास्थ्य पर असर पड़ता है।
इस मौके पर स्नेह लता, बिन्दू सिंह, संगीता, प्रेमलता सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थी।