Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj :
अखिल भारतीय ब्राह्मण सभा ने सैक्टर -12 स्थित भगवान परशुराम जी वाटिका में जनसेवा सप्ताह के तहत यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के जन्मदिन को लेकर पार्क में घास कूडा करकट तथा आसपास सफाई की पं सुरेन्द्र शर्मा बबली राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल भारतीय ब्राह्मण सभा ने कहा हम प्रधानमंत्री जी के उत्तम स्वास्थय व दीर्घायु की कामना करते हैं तथा सफाई जहां उत्तम जीवन वहां इस अवसर पर पं हरीश पाराशर एडवोकेट, पं कृष्ण पाराशर एडवोकेट, पं कर्ण पाराशर इंजीनियर, पं हर्षद, पं रणजीत, श्री जयविनदर, पं योगेश सहित अन्य उपस्थित रहे।