Faridabad NCR
गणित प्रवक्ता गजराज नागर का विद्यालय में विदाई समारोह
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : तिगांव निवासी गणित प्रवक्ता गजराज सिंह नागर का आज राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में विदाई समारोह हुआ। जिसमें साथियों ने उनके सुखद भविष्य एवं आरोग्यपूर्ण जीवन की कामना की।
गजराज सिंह नागर की सेवानिवृत्ति 31 मार्च 2020 को हो गई थी परन्तु कोरोना काल के कारण विदाई समारोह अब हुआ है। गणित विषय पढ़ाने वाले श्री नागर का विद्यालय के सर्वांगीण विकास में भी विशेष सहयोग माना जाता है।उन्हें विद्यालय के भवन निर्माण एवं देखरेख और अपने विषय के प्रति उनके लगाव के लिए सभी ने सराहना दी। इस अवसर पर प्राचार्य उर्मिला रानी साहु व अन्य ने उन्हें सम्मानित करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
इस अवसर पर सीमा नागर, पं राममूर्ति शर्मा, मास्टर छिद्दामल रावत, रिटायर्ड प्रिंसिपल सुशील चंद यादव, नवाब सिंह यादव, मास्टर रतीचंद नागर, प्रकाशवीर भड़ाना, केहरी सिंह बिधूड़ी, चंद्रमल भड़ाना, मास्टर धर्मबीर नागर, लाल सिंह, ज्ञानेंद्र नागर सरपंच, प्रताप नागर पूर्व सरपंच आदि विशिष्ट व्यक्ति मौजूद थे।कार्यक्रम का संचालन हिंदी प्रवक्ता सुखविन्द्र गौड ने किया।