Faridabad NCR
शहीद-ए-आजम भगत के जन्मदिवस पर पुष्प अर्पित कर किया याद
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 27 सितम्बर। शहीद-ए-आजम भगत के जन्मदिवस पर आज एन.एच.एक स्थित फावड़ा सिंह चौक पर सोशल डिस्टेंसिंग के साथ एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम जय हिन्द सेवा दल द्वारा प्रत्येक वर्ष आयोजित किया जाता। इस अवसर पर शहर की कई धार्मिक-सामाजिक संस्थाओं के पदाधिकारी ने शहीद-ए-आजम भगत सिंह की चित्र पर पुष्प अर्पित किए। वहीं जय हिन्द सेवा दल के संस्थापक राजू बजाज ने शहीद-ए-आजम भगत सिंह के की जीवनी पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि भारत माता के लिए उन्होंने मात्र 23 वर्ष की उम्र में इतना महान क्रांतिकारी कार्य किया। जिसे प्रत्येक देशवासी आज भी अपने दिलों में याद रखता है। आज इन महान क्रांतिकारियों की बदौलत में आजादी की सांस ले रहे है।
इस अवसर पर मनोनीत पार्षद दिनेश भाटिया, लक्ष्मी नारायण मंदिर के प्रधान लक्ष्मण खन्ना, जिला टैक्स बार एसोसिएशन के प्रधान संदीप सेठी, अन्र्तराष्ट्रीय रोनियार वैश्य महासम्मेलन के कार्यकारी अध्यक्ष प्रदीप गुप्ता, समाजसेवी अनिल फागना, अवतार सिंह जैसवाल, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता अनीष पाल, एन.एच.एक-ए ब्लॉक के प्रधान महेन्द्र कपूर, युवा समाजसेवी गगन कपूर, ओमप्रकाश छाबड़ा, शिवम पाण्डे, गुलशन भोला, आयाराम, विरेन्द्र सिंह, राहुल कालरा सहित अन्य लोग मौजूद थे।