Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : दयालबाग चौकी प्रभारी s.i. राजेश कुमार और उनकी टीम ने नाका बंदी कर मोटरसाइकिल पर गांजा ले जाते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
आरोपियों की पहचान मुकेश निवासी नई दिल्ली और हिमांशु निवासी शिव दुर्गा विहार लक्कड़पुर फरीदाबाद के रूप में हुई है।
पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस टीम को सूचना मिली थी दो मोटरसाइकिल सवार आरोपियों के पास गांजा है जिसको वह सप्लाई करने के लिए लेकर जा रहे हैं।
सूचना पर कार्यवाही करते हुए पुलिस चौकी प्रभारी एसआई राजेश और उनकी टीम ने दयालबाग चौक पर नाकाबंदी कर आरोपियों को रुकवाने की कोशिश की जिस पर आरोपियों ने भागने का प्रयास किया लेकिन मुस्तैद नाकाबंदी और अलर्ट खड़े पुलिसकर्मियों ने भाग कर आरोपियों को मौके पर ही धर दबोचा।
आरोपियों की तलाशी लेने पर आरोपियों के कब्जे से 3 किलो 100 ग्राम गांजा बरामद हुआ। जिस पर आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला थाना सूरजकुंड में दर्ज किया गया है।
पूछताछ पर आरोपी ने बताया कि इससे पहले मुकेश राशन की दुकान पर काम करता था और आरोपी हिमांशु जूतों की दुकान पर काम करता था।
पुलिस ने आज दोनों आरोपियों को अदालत में पेश कर जेल भेजा है।