Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : क्राइम ब्रांच सैक्टर 30 प्रभारी विमल की टीम ने एक लग्जरी चोर को गिरफ्तार किया है जिसके लिए सिर्फ शोक ही सबसे बड़ी चीज है। जो बड़े ही कोंफिड़ेंस के साथ घर में दाखिल होता और साही तरीके से गाडी चुरा कर वहा से फरार हो जाता था
आरोपी :- रोबिन उर्फ़ राहुल उर्फ़ हेमंत उर्फ़ जोनी पुत्र टीटू राम निवासी जवाहर नगर हिसार को मुकदमा न0 309 दिनांक 31 अगस्त 2020 थाना सेक्टर 31 से चोरी की गई फॉर्च्यूनर कार के आरोप में बदरपुर बॉर्डर एरिया से गिरफ्तार किया गया है
आरोपी के खिलाफ पूर्व में चोरी , व् P.O व् समेत करीब 50 मुकदमे देश के अलग अलग राज्यों में रजिस्टरड है
हाल में जेल से बाहर आने के बाद आरोपी ने
एक फॉर्च्यूनर कार जोधपुर राजस्थान,
एक फॉर्च्यूनर फरीदाबाद,
एक फॉर्च्यूनर गाजियाबाद,
व एक जीप कंपास गुरुग्राम से चोरी की थी।
आरोपी के कब्जे से फरीदाबाद से चोरी फॉर्च्यूनर बरामद कर ली गई है। आरोपी को अदालत में पेश कर जेल भेजा जा रहा है गुड़गांव गाजियाबाद और राजस्थान पुलिस को इस बारे में सूचित किया जा रहा है।