Faridabad NCR
रावल क्रिकेट एकेडमी ने एसडब्लूए एकेडमी को 31 रनों से हराया
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : स्लैजहेमर किक्रेट गांऊड में प्रथम श्री कान्हां जी क्रिकेट टूनार्मट(अंडर-19) रावल क्रिकेट एकेडमी और एसडब्ूलए एकेडमी के बीच खेला गया जिसमें रावल क्रिकेट एकेडमी ने एसडब्लूए एकेडमी को 31 रनों से हरा दिया। रावल किक्रेट एकेडमी ने सबसे पहले टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए 34.4 ओवरों में सभी विकेट खोकर 174 रन बनाए। रावल की तरफ से सबसे अधिक रन दीपेश सैनी 65 और हर्ष सोनी 25 बनाए। एसडब्लूए एकेडमी के शुभम ने 3 और प्रियाशुं ने 2 विकेट लिए। एसडब्लूए एकेडमी की टीम ने 41 ओवरों में सभी विकेट खोकर 143 रन बनाए। एसडब्लूए की तरफ से सर्वाधिक रन आर्दश ने 44 और यश ने 27 बनाए। रावल क्रिकेट एकेडमी की तरफ से ऋषि दत्त और ललित भड़ाना ने 3-3 विकेट लिए। मैन ऑफ दा मैच दीपेश सैनी रहे। अंपायर हेमंत शर्मा के निर्णय की दोनों टीमों के खिलाडिय़ों ने खूब तारीफ की।