Faridabad NCR
रोटरी क्लब आफ फ़रीदाबाद द्वारा दो ऑटमैटिक सैनिटायज़र मशींज़ और फ़ेस मास्क प्रदान किए गए
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 1अक्टूबर। रोटरी क्लब आफ फ़रीदाबाद एन. आइ. टी. द्वारा सरकारी स्कूल ऊँचागाव बल्लभगढ़ में दो ऑटमैटिक सैनिटायज़र मशींज़ और फ़ेस मास्क प्रदान किए गए। क्लब प्रधान नीरज गुप्ता ने बताया इस कोविड समय में क्लब द्वारा लगातार ये मशींज़, मास्क्स वितरित किए जा रहे हें। इस अवसर पर मुख्य अतिथि रोटरी असिस्टेंट गवर्नर धीरेंद्र श्रीवास्तव ने कहा कि पिछले दो-तीन दिन में ही क्लब द्वारा आठ सेक्टर शमशान घाट एवं ग्रीन फ़ील्ड पुलिस चौकी में भी कोविड बचाव हेतु ये कार्य किया गया हे। असिस्टेंट गवर्नर श्रीवास्तव ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी से अपील करी कि वो कोरोना से बचने के लिए सरकार द्वारा बताए गए नियमो का पालन करे व दूसरे लोगो को भी जागरूक करे। क्लब प्रधान नीरज गुप्ता ने क्लब सदस्यों सुनील खंडूजा, पी पी पसरीचा, सतीश आर्य,सतीश अदलखा,अनिल शर्मा, विरेंद्र मेहता के सहयोग के लिए धन्यवाद किया। स्कूल प्रधानचार्य श्रीमती डॉक्टर कमल ने सभी रोटरी सदस्यों का आभार प्रकट किया।