Faridabad NCR
शरद फाउण्डेशन द्वारा राष्ट्रव्यापी (राजकीय अस्पताल स्वच्छता एवं सुन्दरता) का अभियान
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 2 अक्टूबर। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जन्मदिवस पर शहर की सामाजिक संस्था शरद फाउण्डेशन द्वारा राष्ट्रव्यापी (राजकीय अस्पताल स्वच्छता एवं सुन्दरता) का अभियान किया। इस अवसर पर शहर की विभिन्न धार्मिक-सामाजिक संस्थाओं ने शरद फाउण्डेशन के नेतृत्व में सिविल अस्पताल बादशाह खान के विभिन्न वार्डों में सफाई अभियान चलाया और उसके बाद पार्क में पौधारोपण किया तत्पश्चात लोगों को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के बताए मार्ग पर चलने का आह्वान किया।
शरद फाउण्डेशन की संस्थापक डा. हेमलता शर्मा ने सिविल अस्पताल में उपचार के लिए आए मरीजों, उनके तीमारदारों, डाक्टरों, स्टाफ नर्सों व अन्य कर्मचारियों को स्वच्छता अपनाने व निर्धारित स्थानों पर कूड़ा डालने, गीला व सूखा कूड़ा अलग-अलग डस्टबिन में डालने के बारे में जागरूक किया। साथ ही कोरोना महामारी के संदर्भ में मास्क लगाने, बार-बार हाथ धोने, सोशल डिस्टेसिंग के बारे में भी बताया।
डा. हेमलता शर्मा ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा के जन्मदिवस के अवसर पर चलाया गया यह अभियान लगातार जारी रहेगा जिसमें आम जन को जागरूक किया जाएगा।
इस अवसर पर शरद फाउण्डेशन के मीडिय़ा एडवाईवजर दीपक शर्मा ने कहा कि फाउण्डेशन स्वच्छता कार्यक्रम को जन-जन तक पहुंचाने के लिए देशभर के सिविल अस्पतालों, प्राथमिक चिकित्सा केन्द्र पर सफाई अभियान चलाएगी।
इस स्वच्छता अभियान के दौरान सिविल अस्पताल बादशाह खान की पीएमओ डा. सविता यादव, वरिष्ठ चिकित्सक डा. राजेश धीमान, जिला टैक्स बार एसोसिएशन के पूर्व प्रधान संदीप सेठी, भारती चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष डा. धर्मेन्द्र सिंह नांदल, अनशनकारी बाबा रामकेवल, समाजसेवी अरूण मिश्रा, शिक्षाविद् सुशील कण्वा, एडवोकेट राजेन्द्र गौतम, अन्र्तराष्ट्रीय रौनियार वैश्व सम्मेलन के कार्यकारी अध्यक्ष प्रदीप गुप्ता, सचिन तंवर, पूनम भाटिया, राजू बेदी, संजीव कुशवाहा, अशोक डी स्टार, सुरेश सिंह, गौरव वशिष्ठ, एडवोकेट आशा अरोड़ा, सुनीता कालरा, एल.पी. मदान, दीपक शर्मा, अर्चना अग्रवाल, राजेश कश्यप, एडवोकेट संजय गुप्ता, फारूख, नर्स स्टाफ सुषमा, सुनील भड़ाना, शैली बब्बर, कुसुम शर्मा, अमरजीत रंधावा, किरन, वीना शर्मा, प्रिंस, रितेश, राहुल सहित अन्य समाजसेवी एवं अन्य संस्थाओं के पदाधिकारी मौजूद थे।