Faridabad NCR
श्री श्याम बाबा सेवा ट्रस्ट ने किया आँखों की निशुल्क जांच शिविर एवं चश्मा वितरण का आयोजन
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 2 अक्टूबर शुक्रवार को “श्याम भवन” सुभाष कॉलोनी बल्लभगढ़ में आँखों की निशुल्क जांच एवं चश्मा वितरण का आयोजन किया गया।श्री श्याम बाबा सेवा ट्रस्ट द्वारा आयोजित शिविर बी के आई ऑप्टिकल क्लीनिक के सहयोग से किया गया। इस शिविर में 98 लोगो ने अपनी आँखों की जाँच करवारी और उनको निशुल्क चश्मे भी वितरित किये।इस अवसर पर वार्ड नम्बर 36 के पार्षद दीपक यादव वार्ड नम्बर 40 से भाजपा नेता एवं पार्षद पति राकेश गुर्जर ने शिविर में पहुच कर इस नेक कार्य करने के लिये ट्रस्ट के सभी सदस्यों का आभार प्रकट कर उन्हें प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर ट्रस्ट के संस्थापक पंडित अनिल वशिष्ठ,संजीव त्यागी प्रधान गोपाल गोयल,महासचिव दिनेश देशवाल,कोषाध्यक्ष नीरज सिंघला, मीडिया प्रभारी वेद वशिष्ठ,प्रदीप बंसल,अमित मित्तल,मनोज चौहान,अमित गोयल,सीमा सेंगर आदि मौजूद रही।