Faridabad NCR
करप्शन कंट्रोल ओर्गनाईजेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष आकाश चौहान हुआ जोरदार स्वागत
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : करप्शन कंट्रोल ओर्गनाईजेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष आकाश चौहान का फरीदाबाद पहुंचने पर राष्ट्रीय कानूनी सलाहकार एडवोकेट राहुल बिधूड़ी व कानूनी सलाहकार मानव वर्मा ने अन्य अधिवक्ताओं के साथ मिलकर जोरदार स्वागत किया। राष्ट्रीय अध्यक्ष आकाश चौहान राष्ट्रीय कानूनी सलाहकार एडवोकेट राहुल बिधूड़ी द्वारा सेक्टर-82 भतौला गांव में आयोजित अधिवक्ताओं की बैठक में भाग लेने फरीदाबाद आए थे। इस बैठक में देश और समाज में तेजी से बढ़ रहे भ्रष्टाचार पर कैसे अंकुश लगाया जाए इस पर विचार विर्मश किया गया। इस अवसर पर आकाश चौहान ने कहा कि आज के समय में भ्रष्टाचार समाज के लिए नासूर बन गया है और यह दीमक की तरह देश को खाए जा रहा है। उन्होनें कहा कि हम सभी को मिलकर इसे जड़ से खत्म करना है ताकि देश फल फूल सके। उन्होनें कहा कि संगठन पिछले 5 वर्र्षो से देश को अपनी सेवाएं लगातार दे रहा है। संगठन 27 राज्यों में सक्रिय है और लाखों कार्यकर्ता इससे जुडे हुए है। इस मौके पर एडवोकेट राहुल बिधुडंी ने बताया कि संगठन का मुख्य उदेश्य करप्शन को खत्म करना व समाज हित के कार्यो को बढ़ावा देना है। उन्होनें कहा कि हम सभी को आकाश चौहान जी से प्रेरणा लेकर समाज हित के कार्यो में बढ़ चढक़र अपना सहयोग देना चाहिए। एडवोकेट मानव वर्मा ने बताया कि भ्रष्ट्राचार पर अंकुश लगाने के लिए हमारा संगठन सक्षम है,सक्षम था और सक्षम रहेगा। क्योकि हमारे संगठन ने ऐसे कई अभियान चलाए है जो शायद ही किसी अन्य संगठन ने चलाए हो। मानव वर्मा ने कहा कि हम सभी को मिलकर ऐसे समाज का निर्माण करना है जहां कोई बच्चा पढ़ाई से वंचित ना रहे और महिलाएं सुरक्षित रहें। उन्होनें कहा कि अत्याचारों के खिलाफ आवाज बुलंद की जाएगी। मानव वर्मा ने कहा कि में पूरी कर्म निष्ठा के साथ संगठन में कार्य करूंगा और समाज हित तथा देश हित के कार्य हमेशा करता रहूगां। इस मौके पर एडवोकेट सुशांत गिरी,एडवोकेट जयप्रकाश,एडवोकेट कमल शर्मा,एडवोकेट मनोज चौधरी सहित कई लोग मौजूद थे।