Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 2 अक्तूबर अखिल भारतीय ब्राह्मण सभा ने सैक्टर – 12 स्थित कार्यालय पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व गुदडी के लाल लाल बहादुर शास्त्री जी की जयन्ती पर कार्यक्रम आयोजित किया और उन्हे पुष्प अर्पित कर श्रद्धा शत शत नमन किया। इस मौके पर पं सुरेन्द्र शर्मा बबली, राष्ट्रीय अध्यक्ष, अखिल भारतीय ब्राह्मण सभा ने झाडू लगाकर स्वच्छता का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी जी एवं लाल बहादुर शास्त्री जी दोनों ही महानुभाव महान थे। राष्ट्र भक्ति का जज्बा इनमें कुट कुट भरा हुआ था। उन्होने अपना पूरा जीवन दूसरों की सेवा में समर्पित कर दिया और स्वयं साधारण जीवन व्यतीत किया। धन्य है ऐसे राष्ट्र भक्त, जिन्होंने अपना सर्वस्व न्यौछावर करके हमें आजादी दिलाई। हमे उनके आदर्शों का अनुसरण करना चाहिए और उनके आदर्श मार्ग पर चलना चाहिए। इस अवसर पर पं. सुरेन्द्र शर्मा बबली ने स्वच्छता का संदेश देते हुए कहा कि हम सभी को बापू जी के स्वच्छ भारत संकल्प में अवश्य सहयोग करना चाहिए और अपनी जिम्मेदारी समझते हुए अपने क्षेत्र को साफ-सुथरा बनाए रखना चाहिए। इस अवसर पर पं हरीश पाराशर एडवोकेट, पं कृष्ण पाराशर एडवोकेट, पं कर्ण पाराशर इंजीनियर, पं हर्षद, पं आशीष, पं नवीन, पं रामजीलाल, पं योगेश, पं ओमबीर सहित अन्य उपस्थित रहे।