Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : क्राइम ब्रांच सेंट्रल ने अवैध हथियार रखने के जुर्म में एक आरोपी अमन उर्फ मंगली पुत्र मनोज निवासी अजरौंदा कॉलोनी फरीदाबाद को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
क्राइम ब्रांच सेंट्रल ने आरोपी को विशेष सूत्रों से मिली सूचना के आधार पर दिनांक 1 अक्टूबर को गिरफ्तार किया था आरोपी को अदालत में पेश कर 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया था।
पूछताछ पर आरोपी ने बताया कि उसने हाल ही में बीपीटीपी एरिया से एक मोटरसाइकिल चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। जिस संबंध में आरोपी के खिलाफ थाना बीपीटीपी में मामला दर्ज है।
पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक देसी कट्टा, एक जिंदा कारतूस और वारदात में चोरी की गई स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद की है।
आरोपी के पूर्व अपराधिक रिकॉर्ड के बारे में जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि आरोपी पहले भी थाना सेक्टर 17 के चोरी के एक मुकदमे में जेल जा चुका है।,,, आरोपी को आज अदालत में पेश कर जेल भेजा गया है।