Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : थाना पल्ला पुलिस ने महिला से मोबाइल फोन छीनने वाले एक आरोपी को 1 घंटे में गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
आपको बता दें कि मामला पल्ला थाना एरिया में आने वाली सोना कॉलोनी का है। कल रात्रि 8 बजे के करीब आरोपी अखिलेश निवासी उत्तराखंड हाल निवासी सेक्टर 91 फरीदाबाद ने ग्यासी रोड से सोना कॉलोनी में जाने वाले रोड पर ड्यूटी से लौट रही सुषमा नाम की महिला निवासी कैथल हाल निवासी सोना कॉलोनी से आरोपी मोबाइल फोन छीनकर पैदल भाग गया था।
महिला ने इस संबंध में आरोपी के खिलाफ थाना पल्ला पुलिस को सूचना दी। सूचना के आधार पर पुलिस ने महिला के द्वारा बताए गए आरोपी के हुलिया के बारे में सोना कॉलोनी में लोगों से पूछताछ की गई।
पूछताछ और अपने विशेष सूत्रों के आधार पर थाना पुलिस ने आरोपी को 1 घंटे में धर दबोचा।
पूछताछ पर आरोपी ने बताया कि नशा करने का आदी है। वारदात के दौरान भी उसने नशा किया हुआ था। वारदात के दौरान उसके मन में आया कि उसे और नशा करना चाहिए पैसों के ना होने के कारण उसने इस वारदात को अंजाम दिया।
आरोपी से पुलिस ने लगभग ₹15000 रुपए कीमत का मोबाइल फोन बरामद कर लिया है। आरोपी ने डर के मारे मोबाइल फोन को झाड़ियों में फेंक दिया था।,, पुलिस ने आज आरोपी को अदालत में पेश कर जेल भेजा है।