Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : श्री राधा सर्वेश्वर मन्दिर एनआईटी नम्बर 5 फरीदाबाद में महन्त महा मंडलेश्वर मुनिराज जी महाराज द्वारा आयोजित श्रीमद् भागवत पुराण कथा के पावन अवसर पर कलश यात्रा नगर परिक्रमा में पं सुरेन्द्र शर्मा बबली राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल भारतीय ब्राह्मण सभा ने बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। उन्होंने कहा कि श्रीमद् भागवत मानव जीवन का मूल आधार है। सनातन धर्म को जानने व जीने की प्रेरणा है। हमें सच्चे मन से श्रवण चिन्तन व मनन करना चाहिए और अपने आचरण को सुधारना चाहिए। इस अवसर पर महिला शक्ति सामाजिक धार्मिक संस्थाओं सहित अनेक भक्तजन उपस्थित रहे। कथा आयोजक एवं कथा वाचक संत मुनिराज जी महाराज ने जानकारी देते हुए बताया कि भागवत कथा का गुणगान सोमवार रविवार सायं 3 बजे से 6 बजे तक किया जाएगा। श्रद्धालुगण एवं भक्तगण भागवत कथा का आनंद ले सकते हैं। कलश यात्रा में सैंकड़ों महिलाओं ने कलश उठाया। कार्यक्रम में मनीष महाराज, कृष्ण गोपाल, मयंक शर्मा, पारस शर्मा, जगदीश भाटिया, संजय भाटिया, राकेश भाटिया, आकाश शर्मा, हिमांशु, दिनेश आदि मौजूद रहे।