Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : क्राइम ब्रांच सेंट्रल ने सूत्रों की सहायता से आरोपी अमन व विजय को अवैध हथियार रखने के जुर्म में गिरफ्तार किया जिसमे उनसे 1-1 देशी कट्टा बरामद किया गया।
आरोपी अमन को गिरफ्तार करके पूछताछ करने पर उसने बताया कि उसने यह देशी कट्टा अपने शौंक को पूरा करने के लिए पलवल से 3000 रुपए में ख़रीदा था|
आरोपी अमन पुत्र मदनलाल और विजय उर्फ बाबू पुत्र राम लखन दोनों गांव अजरौंदा, फरीदाबाद के रहने वाले है।
अमन को थाना सेंट्रल में दर्ज मुकदमा नंबर 369 व आरोपी विजय को थाना सेक्टर 17 में दर्ज मुकदमा नंबर 176 में आर्म्स एक्ट की धारा के तहत गिरफ्तार किया गया है|
पूछताछ के बाद आरोपी को अदालत में पेश करके नीमका जेल भेजा जाएगा वहीँ आरोपी विजय पर चोरी के विभिन्न मुकदमें दर्ज है जिसके चलते आज उसे अदालत में पेश करके पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा और चोरी की वारदातों के बारे में पूछताछ की जाएगी|