Connect with us

Faridabad NCR

राज्य स्तरीय ऑनलाइन बाल महोत्सव-2020 लगाएगा बच्चों के सपनों को पंख : कृष्ण ढुल

Published

on

Spread the love
Panchkula Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद के मानद महासचिव श्री कृष्ण ढुल जी ने कोविड-19 के चलते हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद द्वारा आयोजित राज्यस्तरीय ऑनलाइन बाल महोत्सव 2020 के शुभारंभ के अवसर पर ऑनलाइन मीटिंग लेकर सभी मंडल एवं जिला बाल कल्याण अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए। उन्होंने सभी अधिकारियों को कहा कि राज्य स्तरीय ऑनलाइन बाल महोत्सव के माध्यम से प्रदेश के सभी बच्चों की प्रतिभा को मंच प्रदान करना ही परिषद का मुख्य उद्देश्य है। राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में कोई भी बच्चा साधनों के अभाव में प्रतियोगिता में भाग लेने से अछूता न रहे इस को लेकर परिषद् कार्य कर रही है और लगातार जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश भर में राज्य स्तरीय ऑनलाइन बाल महोत्सव का आगाज हो गया है जोकि लगभग हर जिले में जिला उपायुक्त के द्वारा किया गया है और आगामी 10 नवंबर तक ऑनलाइन माध्यम के द्वारा यह प्रतियोगिता जारी रहेगी और विजेताओं को राज्य स्तर की प्रतियोगिता में भाग लेने का अवसर मिलेगा। उन्होंने कहा कि राज्य स्तरीय ऑनलाइन बाल महोत्सव में दो लाख से अधिक बच्चे भाग लेंगे और करोड़ों की संख्या में लोग उनकी प्रतिभा को देखेंगे।
ऑनलाइन माध्यम से लगेंगे बच्चों के सपनों को पंख
इस बार ऑनलाइन प्लेटफार्म के द्वारा हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद बच्चों की प्रतिभा को उड़ान देने के लिए पूरी तरह तैयार है। बच्चे ऑनलाइन माध्यम के द्वारा अपने सपनों की उड़ान को साकार कर पाएंगे।  हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद राज्य स्तरीय बाल महोत्सव ऑनलाइन के द्वारा बड़ा मंच प्रदान कर रही है। जिसके माध्यम से बच्चे अपनी प्रतिभा निखार सकते हैं। इस बार हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद द्वारा
आयोजित राज्य स्तरीय बाल महोत्सव का आयोजन कोविड-19 के चलते ऑनलाइन किया जा रहा है। प्रदेश के बच्चों की चहुंमुखी प्रतिभा को मंच प्रदान करने के लिए हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद पूरी तरह प्रतिबद्ध है। इस बार का राज्य स्तरीय बाल महोत्सव बदलाव के संदेश से ओतप्रोत है। विश्व स्वास्थ्य संगठन और भारत व हरियाणा सरकार के निर्देशानुसार बच्चों के स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुए हुए इस बार सभी प्रतियोगिताएं ऑनलाइन करवाई जा रही हैं। इस बार का राज्य स्तरीय बाल महोत्सव कई मायने में ऐतिहासिक होने वाला है क्योंकि इससे पहले परिषद् द्वारा जय हिंद और रंगमंच ऑनलाइन प्रतियोगिताएं आयोजित करवाई गई। जिसमें लाखों बच्चों ने भाग लेकर उन्हें ऐतिहासिक बनाया और राज्य स्तरीय बाल महोत्सव ऑनलाइन को लेकर भी बच्चे बेहद उत्साहित दिखाई दे रहे हैं। बच्चे घर बैठे परिषद द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय बाल महोत्सव ऑनलाइन में भाग लेकर अपने सपनों को उड़ान दे सकते हैं। राज्य स्तरीय बाल महोत्सव ऑनलाइन में भाग लेने सम्बन्धी जानकारी हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद की वेबसाइट पर उपलब्ध है। उन्होंने कहा मेरा सपना है कि प्रदेश का कोई भी बच्चा साधनों के अभाव में अपनी प्रतिभाऐं दिखाने से वंचित ना हो। हर बच्चे की प्रतिभा को मंच प्रदान करना हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद का मुख्य उद्देश्य है और यह संदेश प्रदेश के हर बच्चे तक पहुंचे यह हमारी सामाजिक जिम्मेदारी बनती है। जागरूकता संदेशों के माध्यम से हम प्रदेश में छिपी प्रतिभाओं को निखारने में मदद कर सकते हैं और यही प्रतिभाएं आगे देश का भविष्य साबित होंगी।
ऑनलाइन महोत्सव में यह होंगी प्रतियोगिताऐं
बाल कल्याण परिषद हर वर्ष 18 वर्ष तक के सभी बच्चों के मध्य विभिन्न प्रकार की जिला स्तरीय, मंडल व राज्य स्तरीय बाल दिवस प्रतियोगिताओं का आयोजन करती है। वर्तमान में कोविड-19 महामारी के कारण ये प्रतियोगिताएं ऑनलाइन करवाई जा रही है, जिसमें घर पर रहकर ही सभी बच्चे प्रतियोगिताओं में भाग लेंगे। आयोजित की जा रही प्रतियोगिताओ में सभी बच्चों को अपनी प्रतिभागीता की वीडियो अथवा फोटो 10 अक्टूबर से 10 नवंबर 2020 तक वेबसाइट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट चाईल्डवेलफेयरहरियाणा डॉट सीओएम/बालमहोत्सव पर रजिस्ट्रेशन करके अपलोड कर सकते हैं। यह लिंक 10 अक्टूबर को प्रारम्भ हो जाएगा तथा आगामी 10 नवम्बर 2020 को बन्द होगा। उन्होंने कहा कि बाल दिवस के अवसर पर 14 नवंबर को बाल महोत्सव 2020 के विजेता बच्चों की सूची जारी की जाएगी। इन प्रतियोगिताओं को 4 आयु वर्ग में बांटा गया है। ग्रुप 1 में कक्षा 5वीं तक, गु्रप 2 में कक्षा 6वीं से 8वीं तक, ग्रुप 3 में कक्षा 9वीं व कक्षा 10वीं तथा ग्रुप 4 में कक्षा 11वीं व 12वीं के बच्चे भाग ले सकेंगे। बाल दिवस के अवसर पर कार्ड मेकिंग, स्केचिंग, पोस्टर मेकिंग, थाली पूजन/कलश डेकोरेशन, रंगोली, फेस पेंटिंग, क्ले मॉडलिंग, दीया/केंडल डेकोरेशन, प्रस्ताव लेखन, वाद-विवाद तथा फोटोग्राफी प्रतियोगिताएं आयोजित करवाई जाएगी। स्वास्थ्य शिशु प्रतियोगिता 3 आयु वर्गीकरण में करवाई जाएगी, जिसमें 6 माह से 1 साल, 1 साल से 2 वर्ष तथा 2 वर्ष से 3 वर्ष के बच्चे का वजन एक कागज के टुकडे पर लिखकर बच्चे की ड्रैस पर चिपका होना चाहिए। बच्चे की एक्शन वीडियो क्लिप 30 से 35 सैकेंड की होनी चाहिए। बच्चे की जन्मतिथि का प्रमाण पत्र व उसके टीकाकरण का रिकार्ड भी भेजा जाना है.। स्कैचिंग प्रतियोगिता के लिए कोई भी प्रभावशाली व्यक्ति, कोरोना वॉरियर्स (डॉक्टर, पुलिस व अन्य), स्कैचिंग स्टेचू ऑफ यूनिटी, किसी भी खिलाड़ी का स्कैच, किसी भी यात्रा या प्रसिद्ध स्थल का स्कैच के विषय निर्धारित किए गए है। उन्होंने कहा कि पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता के लिए आत्म निर्भर भारत, कोरोना प्रभावित संसार, ऑनलाइन शिक्षा के लाभ और हानि, कोविड-19 में साफ सफाई व स्वच्छता की प्रथाएं/अभ्यास, प्रस्ताव प्रतियोगिता के लिए प्रतिभागी को हिंदी या अंग्रेजी में से किसी एक भाषा को चुनना होगा। इस प्रतियोगिता के लिए स्व परिवर्तन से ही विश्व परिवर्तन होगा, परिवर्तन संसार का नियम है, कोविड-19 महामारी, बाल अधिकारी तथा प्रकृति संरक्षण के विषय निर्धारित किए गए है। वाद-विवाद प्रतियोगिता के लिए राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020, मोबाइल शिक्षा में साधक या बाधक, बाल अधिकार, राष्ट्रीय निर्माण में युवाओं की भूमिका, नशा नाश का द्वार है, परिवर्तन संसार का नियम है, फेस पेंटिंग प्रतियोगिता के लिए प्रतिभागी को हर्बल रंगों का ही प्रयोग करना होगा। इस प्रतियोगिता के लिए अनेकता में एकता, किसी भी देश का झंडा तथा कोई भी खेल जैसे विषय निर्धारित किए गए है।
वीडियो के लिए नियम व शर्ते हैं। जैसे कि वीडियो की समयावधि 2 से 3 मिनट की होनी चाहिए। प्रतिभागी वीडियो के प्रारम्भ में अपना नाम, आयु, समूह, श्रेणी और जिला स्पष्ट रूप से कहेगा या वीडियो के प्रारम्भ में पेज पर सभी जानकारियां लिखकर कैमरे के सामने रखेगा तथा ग्रुप वीडियो में ग्रुप के प्रतिनिधि यह जानकारी वीडियो के शुरूआत में कैमरे के सामने रखेंगे। फोन को क्षैतिक/लैंडस्कैप स्थिति में रखकर वीडियो बनाया जाना है। वीडियो में कोई विशेष प्रभाव, वीडियो संपादन एप्स जैसे वीएफएक्स, कट्स, एडिटिंग आदि का उपयोग नहीं होना चाहिए अन्यथा वीडियो को अयोग्य घोषित कर दिया जाएगा। गायन के प्रदर्शन में ऑटोट्यून, कराओके और अन्य आवाज हेरफेर तकनीकों का उपयोग सख्त वर्जित है। प्रवेश फार्म में बताई गई जानकारी में किसी भी तरह की गड़बड़ी से अयोग्य घोषित कर दिया जाएगा। एक प्रतिभागी कई आयोजनो में प्रवेश कर सकता है। ग्रुप प्रतिभागीता में सभी बच्चे एक ही आयु वर्ग के होने चाहिए। ग्रुप के सभी सदस्य एक ही जिला/स्कूल के होने चाहिए। फोटोग्राफ के लिए भी कुछ नियम व शर्ते हैं।
Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com