Connect with us

Hindutan ab tak special

फिल्म शतरंज में नज़र आएँगे हितेन तेजवानी

Published

on

Spread the love
New Delhi Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : स्टार भारत के सीरियल ‘गुप्ता ब्रदर्स- चार कुंवारे फ्रॉम गंगा किनारे’ में शिव नारायण गुप्ता के किरदार में नज़र आने वाले हितेन तेजवानी अब शतरंज खेलते हुए नज़र आएँगे. ये सीरियल में आने वाला कोई ट्विस्ट नहीं बल्कि हितेन तेजवानी की आने वाली फिल्म है जिसमें वो मुख्य भूमिका में नज़र आएँगे. हितेन तेजवानी, सीरियल की शूटिंग के साथ साथ अपनी आने वाली फिल्म शतरंज की शूटिंग भी शुरू कर चुके हैं. आज तक के साथ ख़ास बातचीत में उन्होंने अपनी फिल्म के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि, “देखिये फिल्म का नाम है शतरंज और जैसे शतरंज के खेल में होता है, हर एक मोहरा होता है, हर एक प्यादा होता, सभी अलग-अलग चल होती है. एक चाल चलते हैं तो सामने वाले का प्यादा मात खाता है, ऐसे ही सामने वाला अपनी चाल चलकर दूसरे के प्यादे को मात देता है. ऐसे चाल चलते-चलते कोई एक ही जीतता है. अब ये तो मैं नहीं बताऊंगा की कौन किसको मात देगा और कब चेक मेट होगा. ये आपको देखना पड़ेगा. फिल्म में बहुत सारे ट्विस्ट एंड टर्न्स देखने को मिलेंगे.”
‘शतरंज’ फिल्म की कहानी को रिवील ना करते हुए उन्होंने कहा कि, “कहानी में बहुत सारे विशाल मल्होत्रा हैं, जो आते-जाते रहते हैं. अब कौन असली है और कौन नकली है ये तो क्लाइमेक्स में पता चलेगा. सच कहूं तो ये मुझको भी नहीं पता है. एक्चुअली हमारी फिल्म के जो निर्देशक हैं दुष्यंत प्रताप सिंह, उन्होंने अब तक हमारी टीम में किसी को भी फिल्म की एंडिंग के बारे में नहीं बताया है. जब हम लोग क्लाइमेक्स सीन शूट करेंगे तभी हमें पता चलेगा की फिल्म की एंडिंग क्या है. फिल्म का अधिकतर हिस्सा शूट हो चूका है बस आखिरी के कुछ सीन्स और क्लाइमेक्स शूट होना बचा है.”
साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि, “जब दुष्यंत ने मुझसे संपर्क किया तो उन्होंने मुझे बताया की इस फिल्म की कहानी मुझे ध्यान में रखकर लिखी गई है. इससे बड़ा कॉम्प्लिमेंट मुझे और क्या मिल सकता है. हर कलाकार के लिए किरदार होते हैं चाहें उनकी कोई भी उम्र हो. मुझे बहुत ख़ुशी है की हम उस मुकाम तक पहुँच गए हैं जहाँ लोग बॉक्स से बहार निकलकर यथार्थवादी अवधारणाओं की खोज कर रहे हैं. नयी जनरेशन के फिल्म मेकर्स भी सामग्री, गुणवत्ता और कास्ट करने वाले कलाकारों पर ध्यान केंद्रित करते हैं. देसी और अंतर्राष्ट्रीय प्लेटफॉर्मों के संपर्क में आने से बहुत हद तक दर्शकों का विकास भी हुआ है और अब आप उन्हें कुछ भी दिखाकर बेवकूफ नहीं बना सकते.”
हितेन तेजवानी ने कभी भी अपने सीरियल को दांव पर रखकर फिल्मों में अपना करियर नहीं बनाया. उन्होंने कहा, “मैं बहुत सारी फिल्मों से चूक गया हूं, क्यूंकि अपने व्यस्त कार्यक्रम के कारण मेरे पास समय ही नहीं था. मैं हमेशा चाहता हूं कि मैं जो भी भूमिका निभाऊं उसके साथ न्याय करूं. मेरा मानना है कि मैं इतने लंबे समय तक कायम हूं, क्योंकि मैंने एक ही समय में दो नावों में जाने की कोशिश नहीं की। अपने पूरे करियर में मैंने कभी कोई शो नहीं छोड़ा. मैं कभी भी टेलीविजन छोड़ने और उस पर वापस लौटने के विचार को स्वीकार नहीं कर सका क्योंकि मैं फिल्मों में सफल नहीं हुआ। आज मैं जो कुछ भी हूं, वह टेलीविजन की वजह से हूं, और मैं इसे कभी नहीं भूलूंगा.”
साथ ही उन्होंने ये भी बताया की वो अपना सीरियल और फिल्म की शूटिं कैसे मैनेज करते हैं. उन्होंने कहा, “गुप्ता ब्रदर्स की शूटिंग सुबह 9 से रात के 9 बजे तक होती है. फिल्म का कमिटमेंट पहले से था तो जैसे तैसे करके शूट मैनेज कर रहा हूँ. शुक्र है की मेरे सारे सीन्स मुंबई में ही शूट हुए और मैंने रिक्वेस्ट भी किया था की मेरे सीन्स मुंबई में ही रखना जो मेरा लिए थोड़ा इजी हो जाएगा क्यूंकि मुझे गुप्ता ब्रदर्स को भी समय देना है. तो कभी तीन दिन यहां तो कभी तीन दिन वहां, ऐसे करके शूटिंग चल रही है. ताकि किसी का काम रुके नहीं और सबका एक साथ काम होता जाए. अभी वो लोग वो सीन्स फिल्मा रहे हैं जिसमें मैं नहीं हूँ, और वो सीन्स दिल्ली में शूट हो रहे हैं. तो अभी टीम दिल्ली में है और मैं यहां गुप्ता ब्रदर्स को भी अपना समय दे पा रहा हूँ.”
हितेन तेजवानी टेलीविज़न की दुनिया के जाने माने चेहरे हैं, लेकिन उन्होंने बॉलीवुड की कई फिल्में भी की हैं. ‘वास्तव’, ‘जॉगर्स पार्क’, ‘कृष्णा कॉटेज’, ‘अनवर’, ‘एंटरटेनमेंट’, ‘थोड़ा लुत्फ़ थोड़ा इश्क़’, ‘लव गेम्स’, ‘शोरगुल’, ‘सांसें’, ‘कलंक’, ‘मुद्दा 370’ जैसी फिल्मों में हितेन तेजवानी काम कर चुके हैं. उन्होंने अपनी आने वाली फिल्म शतरंज की शूटिंग तो शुरू कर दी है लेकिन साथ ही वो स्टार भारत के सीरियल ‘गुप्ता ब्रदर्स’ की शूटिंग में भी व्यस्त हैं. उन्होंने बताया की वो फिल्म की शूटिंग के लिए तब तक मुंबई शहर से बहार नहीं जाएंगे जब तक उनके सीरियल के एपिसोड्स के अच्छे-खासे बैंक नहीं हो जाते.
सीरियल में अपने किरदार को लेकर उन्होंने कहा, “शिव नारायण गुप्ता बहुत ही सीधा साधा और भोला भला, बनारस का रहने वाला लड़का है, जिसके तीन भाई हैं. सबसे बड़ी बात ये की उसके तीनो भाई सगे भाई नहीं है. शिव नारायण ने उन्हें अपने सगे भाई की तरह ही पाला है और कभी इनके सामने डिस्क्लोज़ भी नहीं किया है. उसने ना सिर्फ तीनो भाइयों को बड़े भाई और माँ-बाप का प्यार दिया है बल्कि तीनो को सर्वगुण संपन्न बनाया है. ऐसी ट्रेनिंग दी है की अब हमें घर पर औरत की ज़रुरत नहीं है. हम औरतों की इज़्ज़त बहुत करते हैं लेकिन हमें लगता है की हमारी सोंच उनसे नहीं मिलेगी क्यूंकि हमारी सोंच अलग है और अलग सोंच विचार वालों के बीच बात नहीं बनती, फिर झगडे होंगे सब अलग अलग होंगे तो बेटर है औरत से दूर ही रहे. हालाँकि पूरा मोहल्ला ये कोशिश करता है की कैसे भी करके गुप्ता हाउस में औरत की एंट्री हो जाए.”
बता दें की फिल्म ‘शतरंज” एक सस्पेंस थ्रिलर है जो दुष्यंत प्रताप सिंह के निर्देशन में बन रही है. यह फिल्म आनंद मोशन पिक्चर्स, ओरिजिनल फिल्म लैब और दुष्यंत कॉरपोरेशन के आनंद प्रकाश, मृणालिनी सिंह और फहीम रुस्तम कुरैशी द्वारा निर्मित है. इस फिल्म में हितेन तेजवानी के साथ शावर अली, कविता त्रिपाठी, आशुतोष कौशिक, हेमंत पांडे, पंकज बेरी और एकता जैन भी नज़र आएँगे. फिल्म दिसंबर 2020 में सिनेमा घरों में रिलीज़ की जाएगी.
Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com