Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : जिला फरीदाबाद में नशे के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान पर पुलिस आयुक्त श्री ओ पी सिंह, पुलिस उपायुक्त अपराध श्री मुकेश मल्होत्रा और सहायक पुलिस उपायुक्त, अपराध श्री अनिल कुमार के दिशा निर्देशों पर कार्यवाही करते हुए क्राइम ब्रांच उचागांव ने गुप्त सूत्रों की सूचना पर स्मैक का अवैध कारोबार करने के जुर्म में आरोपी धर्मबीर को संजय कॉलोनी, फरीदाबाद से गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है।
क्राइम ब्रांच उचागांव को गुप्त सुचना मिलीं थी कि एक व्यक्ति स्मैक की तस्करी करता है जो स्मैक लेकर संजय कॉलोनी में आने वाला है। सूचना पर तुरंत कार्यवाही करते हुए क्राइम ब्रांच ने टीम बनाकर आरोपी को स्मैक की 1100 पुडिया जिसका वजन 161.9 ग्राम है के साथ गिरफ्तार कर लिया।
इस संदर्भ में आरोपी के खिलाफ NDPS ACT की धाराओं के तहत थाना मुजेसर में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। इस मुकदमा में गिरफ्तार आरोपी धर्मबीर से पूछताछ करने पर उसने बताया कि वह शराब के ठेकों में पार्टनरशिप रखता है। काम न चलने व घर का गुजारा ठीक प्रकार से नहीं होने के कारण वह स्मैक का धंधा करने लग गया था।
आरोपी लखन उर्फ़ लालू पुत्र श्रीराम संजय कॉलोनी का रहने वाला है और वहीँ पर स्मैक का अवैध धंधा करता था।
आरोपी लखन को कल अदालत में पेश करके जेल भेज दिया है।