Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 15 अक्टूबर। आगामी नवरात्रों में मीट मांस की दुकानों को बंद करने के लिए हिंदूवादी संगठन देव सेना द्वारा आज राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी बीरेन्द्र गौड़ के नेतृत्व में जिला उपायुक्त को एक ज्ञापन सौंपा जिसमें जिला प्रशासन से लोगों की धार्मिक आस्था और भावनाओं को ध्यान में रखते हुए जिले भर में 17 अक्टूबर से 25 अक्टूबर तक मीट मांस की दुकानों को पूर्णतया प्रतिबंधित करने की मांग की गई। इस अवसर पर देव सेना के जिला प्रभारी राहुल जैन, जिला अध्यक्ष अमन शर्मा, जिला महासचिव योगेश शर्मा सहित अनेक संगठन कार्यकर्ता मौजूद रहे। मीडिया में अपने बयान जारी करते हुए बीरेन्द्र गौड़ ने कहा कि नवरात्रि के त्यौहार का हिंदू धर्म में विशेष महत्व है। यह पूरे भारतवर्ष में हिंदू समाज में बड़ी आस्था और उल्लास के साथ मनाया जाता है। इन दिनों नवरात्रि में नौ दिनों तक माँ शक्तिस्वरूपा देवी दुर्गा के नौ स्वरूपों की पूजा की जाती है। नवरात्रों में हिंदू भक्तजन व्रत उपवास रखकर देवी की पूजा -आराधना करते हैं। ऐसे में मीट की दुकानों पर टँगे हुए मांस के लोथड़ों पिंजड़े में बंद पशु पक्षियों को देखकर उनकी धार्मिक भावनाएं आहत होती है। उन्होंने प्रशासन को आगाह करते हुए कहा कि इस दौरान यदि मांस की दुकानों को बंद करने की उनकी मांग नहीं मानी गई तो देव सैनिक स्वंय जिले भर में इन दुकानों को जबरन बन्द कराएंगे जिसमें किसी भी प्रकार के सामाजिक तनाव और कानून व्यवस्था के बिगड़ने की जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।