Nuh Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : विधायक नूह व सीएलपी उप नेता चौधरी आफताब अहमद ने मेवात के किसानों के लिए पानी मुहैय्या कराने के मामले को तेज गति देते हुए सिंचाई विभाग के एसई राजीव बत्रा से फरीदाबाद में बैठक की और साफ कहा कि मेवात इलाके को हर हाल में पानी चाहिए अन्यथा किसान को नुकसान होगा जिसे वो व कांग्रेस पार्टी बर्दाश्त नहीं करेंगे। इस दौरान आफताब अहमद ने कोटला झील को जल्द पूरा करने की मांग भी उठाई।
बता दें कि बीते रविवार नूह विधायक व सीएलपी उप नेता आफताब अहमद नूह ड्रेन में पत्रकारों सहित पहुंचे थे और किसानों के हकों को लेकर बीजेपी जजपा सरकार पर खूब हमला बोला था। उसके बाद आफताब अहमद ने चंडीगढ़ में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से मिलकर किसानों के लिए पानी व कोटला झील परियोजना को बिना विलंब पूरा करने की मांग उठाई थी, उसके अगले दिन अतिरिक्त मुख्य सचिव देवेंद्र सिंह से बैठक की और पानी की मांग की, फिर
कल शुक्रवार को आफताब अहमद एस ई सिंचाई विभाग से मिले थे।
नूह विधायक चौधरी आफताब अहमद ने बताया कि उन्होंने बीते पांच दिनों में मुख्यमंत्री मनोहर लाल, अतरिक्त मुख्य सचिव देवेन्द्र सिंह, एसई राजीव बत्रा से बैठक की है, मांग साफ है कि तुरंत सिंचाई के लिए पानी दिया जाए, कोटला झील का काम तुरंत पूरा किया जाए। बीजेपी जजपा सरकार किसान के खिलाफ काम कर रही है, हारे हुए बीजेपी नेता भी शाजिस में शामिल हैं। ये समस्या लंबे समय से सरकार पैदा कर रही है, किसानों को लगातार अपनी आवाज उठानी पड़ती है समाधान के लिए, उनकी फसलों को नुकसान हो रहा है।
बीते रविवार को जब हमने सुखी ड्रेन में पत्रकार वार्ता की और मुख्यमंत्री सहित आला अधिकारियों से बैठक की उसके बाद थोड़ा पानी आया जो सिंचाई के लिए बिल्कुल नाकाफी था, उसके बाद फिर हमने सिंचाई विभाग के अधिकारियों से बात की है, आश्वासन मिला है कि पूरा पानी जल्द से जल्द मुहैय्या कराया जायगा।
नूह विधायक चौधरी आफताब अहमद ने बताया कि बहुत जल्द हम कोटला झील के काम को भी पूरा कराने का काम करेंगे। इस दौरान पीसीसी सदस्य महताब अहमद भी मौजूद रहे उन्होंने कहा कि सीएलपी उप नेता चौधरी आफताब अहमद के साथ वो किसानों के हितों के लिए संघर्ष कर रहे हैं जो जब तक जारी रहेगा तब तक किसानों की सभी समस्याएं दूर नहीं हो जाती।