Faridabad NCR
सरल केन्द्रों पर आई शिकायतों का निपटान आनॅलाईन करना सुनिश्चित करें : एसडीएम अपराजिता
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 16 अक्तूबर। एसडीएम अपराजिता ने कहा कि सभी विभागों के अधिकारी प्रत्येक सप्ताह वीरवार तक सरल केन्द्रों पर आई हुई विभाग से सम्बन्धित शिकायतों का निपटान आनॅलाईन करना सुनिश्चित करें।
एसडीएम अपराजिता ने यह निर्देश विभिन्न विभागों के अधिकारियों को उपमंडल से सम्बन्धित सीएम विन्डो और सरल केन्द्रों पर शिकायतों के सम्बन्ध में अपने कार्यालय में दे रही थी। उन्होंने कहा कि सभी विभागों के अधिकारी आनॅलाईन आई शिकायतों का निपटान आनॅलाईन ही करने के लिए एनआईसी के अधिकारियों और कर्मचारियों के तालमेल बनाकर सरकार द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार निर्धारित समय पर पूरा करना सुनिश्चित करें।
एसडीएम अपराजिता ने बैठक में समाज कल्याण, जिला विकास एवं पंचायत, महिला एवं बाल विकास, एमसीएफ, खाद्य एवं आपूर्ति, स्वास्थ्य, राजस्व विभाग सहित एक-एक कर बैठक में आए विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ आनॅलाईन आई शिकायतों का निपटारा करने सम्बन्धी परेशानी और समाधान करने सुझाव भी सांझा किए।