Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 16 अक्टूबर। आज एसडीएम बड़खल पकंज सेतिया ने अपने सन्देश में कहा कि हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद द्वारा मनाए जा रहे ऑनलाईन बाल महोत्सव 2020 में फरीदाबाद के 18 वर्ष की आयु वर्ग तक के सभी बच्चे बढ़-चढ़कर भाग ले और बाल महोत्सव के मंच का अधिक से अधिक प्रयोग करें तथा अपनी प्रतिभा का लोहा मनवायें। एस.एल. खत्री, जिला बाल कल्याण अधिकारी फरीदाबाद ने बताया कि मानद महासचिव कृष्ण ढुल की दूरगामी सोच का ही परिणाम है कि कोविड-19 महामारी के चलते बच्चों की प्रतिभा को निखारने और उनके चुँहुमुखी विकास के लिए ऑनलाईन प्रतियोगिताओं के लिए मंत्र तैयार किया। 23 प्रकार की विभिन्न प्रतियोगिताओं को 71 ग्रुपों में करवाया जा रहा है यह प्रतियोगिताएं 10 अक्टूबर से शुरू हो चुकी है और आगामी 10 नवंबर तक चलेंगी।