Faridabad NCR
अखिल भारत हिन्दू महासभा की बैठक में हुआ कार्यकारिणी विस्तार
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : अखिल भारत हिन्दू महासभा द्वारा सैक्टर-56ए स्थित जिला कार्यालय पर एक बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष दिनकर नागर ने की तथा मंच का संचालन समाजसेवी संजीव कुशवाहा द्वारा किया गया।
इस बैठक में मुख्य रूप से अखिल भारत हिन्दू महासभा के प्रदेश संयोजक जगविजय वर्मा, प्रदेशाध्यक्ष खेम सिंह, प्रदेश महामंत्री कन्डेेरे नंद किशोर नागर, प्रदेश संगठन मंत्री राजेन्द्र सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष कन्डेरे शिव कुमार फौजी मौजूद थे।
इस बैठक में कोरोना महामारी से बचाव में लगे योद्धाओं के सम्मान, धर्म रक्षा, गऊ रक्षा पर चर्चा की गई साथ ही साथ संगठन को मजबूत करने पर लम्बी चर्चा हुई। जिसके बाद सर्व सम्माति से कौशल नागर को अखिल भारत हिन्दू महासभा का जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष, लक्ष्मी को एनआईटी-पांच की अध्यक्ष, राकेश को जिला संगठन मंत्री, अरूण पाल को जिला उपाध्यक्ष तथा श्रीमती राजवती को महिला जिलाध्यक्ष नियुक्त किया गया।
इस बैठक में अन्य के अलावा उमेश कुण्डू, चांदनी अली आजाद, एडवोकेट संगीता रावत, सुमित रावत, राज शर्मा, समाजसेवी सुरेश सिंह, जितेन्द्र, राजवती, राजू बेदी, समाजसेवी सुरेश दत्त सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे।