Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : पुलिस कमिश्नर श्री ओपी सिंह के दिशा निर्देश पर फरीदाबाद पुलिस ने दिनांक 5 अक्टूबर 2020 से दिनांक 20 अक्टूबर 2020 तक सायं काल नाकाबंदी कर यातायात नियमों के उल्लंघन करने वालों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया गया था।
अभियान के दौरान थाना एवं ट्रैफिक पुलिस ने अपने अपने एरिया में नाकाबंदी कर 8177 चालान किए हैं।
जिसमें 479 ट्रिपल राइडिंग, 205 ब्लैक फिल्म एवं 6773 चालान अन्य यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर किए गए हैं। इस दौरान पुलिस ने 720 वाहनों को इंपाउंड भी किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि इस तरह के अभियान समय-समय पर जारी रहेंगे। फरीदाबाद पुलिस ने फरीदाबाद जिले में दिन और रात के समय नाकाबंदी कर वाहनों की चेकिंग एवं यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के दिशा निर्देश जारी किए हुए हैं।
फरीदाबाद पुलिस यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के साथ सख्ती से निपट रही है।
पुलिस प्रवक्ता ने लोगों से अपील की है कि सड़क पर यातायात नियमों का उल्लंघन ना करें। सड़क पर किसी भी तरह की लापरवाही ना करें। यातायात नियमों के तहत अपने वाहन को चलाएं।