Faridabad NCR
राजकीय महाविद्यालय फ़रीदाबाद में राष्ट्रीय स्तर के वैबिनार आयोजन
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : राजकीय महाविद्यालय फ़रीदाबाद में राष्ट्रीय स्तर के वैबिनार का आयोजन भौतिकी विभाग द्वारा किया गया। इस वैबिनार का विषय “Concept of White LED Glassy Nano-Materials” था। इस वैबिनार के वक्ता डा. सतीश खासा, प्रोफ़ेसर तथा चेयरमैन, भौतिकी विभाग दीनबन्धु छोटू राम विश्वविद्यालय, मूरथल (सोनीपत) थे। लगभग 100 प्रतिभागियों ने इस वैबिनार में भाग इस वैबिनार के संयोजक डा. राजेश कुमार, एसोसिएट प्रोफ़ेसर थे। प्रबन्धक समिति में डा. देवेन्द्र सिंह, डा. पारूल जैन, श्रीमति जाग्रति दिवान, नीनू सैनी, श्रीमति पारूल व श्रीमती शालू हसिजा ने वैबिनार के आयोजन में मुख्य भूमिका अदा की।
वैबिनार के सफ़ल आयोजन का श्रेय प्राचार्य डा. एम.के. गुप्ता व श्री ओ.पी. रावत को जाता है।