Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : राष्ट्रीय कांग्रेस वर्कस कमेटी के राष्ट्रीय महासचिव व जिला कांग्रेस कमेटी फरीदाबाद के पूर्व जिलाध्यक्ष गुलशन बगा ने फरीदाबाद की बेटी स्वर्गीय सुश्री निकिता तोमर के साथ जो दुर्दांत अपराध हुआ, वह भीतर तक हिला देने वाला है। परिवार ने जो खोया है, वह एक अपूरणीय क्षति है। हम उस क्षति की भरपाई तो नहीं कर सकते, परंतु दोषियों पर कठोरतम कार्यवाही अवश्य सुनिश्चित कर सकते हैं। पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए दो मुख्य दोषियों को गिरफ्तार भी कर लिया गया है। कानून अपना पूरा कार्य कर रहा है। इस दुर्दांत अपराध के लिए सभी दोषियों पर ऐसी कार्यवाही होगी जो आने वाले समय में एक उदाहरण बनेगी। इसके साथ ही सरकार ने इस विषय पर फ़ास्ट ट्रैक कोर्ट और स्पेशल इन्वेस्टीगेशन टीम (SIT) के गठन का भी निर्णय लिया है। ऐसे दुर्दांत अपराधियों को उनके अपराध की सज़ा अवश्य मिलेगी। हरियाणा राज्य में ऐसे अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा।
प्रभु से मेरी प्रार्थना है कि वह दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान देवें और शोकसंतप्त परिवार जनों को इस दुःख की घड़ी में पीड़ा सहने की शक्ति दें।