Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : पुलिस फ्लैग दिवस के उपलक्ष में फरीदाबाद पुलिस ने ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन पुलिस लाइन सेक्टर 30 किया।
इस दौरान पुलिस जवानों ने 54 यूनिट रक्तदान किया।
जैसा की विधित है फरीदाबाद पुलिस का पुलिस फ्लैग दिवस पुलिस स्मृति दिवस दिनांक 21 अक्टूबर 2020 से 10 दिन के लिए शुरू किया गया था।
जिसके मद्देनजर पुलिस ने पुलिस फ्लैग दिवस के दौरान ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया था।
ब्लड डोनेशन कैंप की शुरुआत पुलिस उपायुक्त मुख्यालय श्री अर्पित जैन और समाजसेवी डॉ हेमंत अत्री ने की।
ब्लड डोनेशन कैंप में फरीदाबाद पुलिस की वेलफेयर ब्रांच के इंचार्ज इन्दूबाला, एसआई महेश और टीएसआई ओमपाल सहित महिला एवं पुरुष पुलिसकर्मियों ने रक्तदान के लिए ब्लड डोनेशन कैंप में हिस्सा लिया।
डा० अर्पित जैन डीसीपी मुख्यालय ने कहा कि रक्तदान से बढ़कर कोई दान नहीं है। रक्तदान कर हम किसी के प्राणों की रक्षा कर सकते हैं।