Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : क्राईम ब्रांच 85 ने आरोपी अजय निवासी कैलाश नगर पलवल हाल पता धीरज नगर थाना पल्ला फरीदाबाद को सुत्रों से एतमात पुर सैक्टर 31 से किया गिरफ्तार ।
पूछताछ मे पता चला कि आरोपी अजय नशे का आदी है। क्राईम ब्रांच 85 ने बताया की आरोपी से थाना पल्ला के 1 मुकदमें मे 1 मोटरसाईकिल व थाना एन.आई.टी. के 1 मुकदमे मे 1 आटो बरामद किया गया है।
आरोपी को गिरफ्तार कर पेश अदालत कर नीमका जेल बन्द करा दिया गया है।