Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : क्राइम ब्रांच सेक्टर 30 ने अपराधियों पर नकेल कसते हुए कुख्यात अपराधी रविंद्र को अवैध हथियार सहित गिरफ्तार किया है।
प्रेस वार्ता के दौरान पुलिस प्रवक्ता एसीपी मुख्यालय श्री आदर्श दीप सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी ने वर्ष 2013 में कोर्ट परिसर सेक्टर 12 में बहुचर्चित शशि निवासी बदरोला हत्याकांड में मुख्य रूप से शामिल रहा है।
आरोपी रविंदर, मिंटू निवासी अलीपुर, रवि निवासी मुजेडी, मनोज निवासी मांगर जैसे बदमाशों का राइट हैंड रहा है।
आरोपी रविंदर नंगला पर फरीदाबाद में हत्या, हत्या का प्रयास, जालसाजी, अवैध असला रखने सहित दर्जनों मुकदमे दर्ज है।
वर्ष 2017 में आरोपी ने पर्वतीय कॉलोनी निवासी विधानसभा एनआईटी से आम आदमी पार्टी प्रत्याशी संतोष यादव के खास साथी के हाथ पैर तोड़े थे।
पूछताछ पर आरोपी ने बताया कि आरोपी अपने भाई नगेंद्र उर्फ हंडला के साथ मिलकर मनोज मांगर, मिंटू अलीपुर, रवि मुजेडी, योगेश मांगर के लिए काम करता है।
लोगों को अवैध हथियार दिखाकर फिरौती मांगना, ना देने पर उनके हाथ पैर तोड़ देना जैसी वारदातों को अंजाम दिया है।
क्राइम ब्रांच सेक्टर 30 ने आज आरोपी को अदालत में पेश किया है।