Faridabad NCR
परिवार पहचान पत्र बनवाना अनिवार्य है : सतबीर मान
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 29 अक्तूबर। अतिरिक्त उपायुक्त सतबीर मान ने बताया कि जिले में परिवार पहचान पत्र बनाए जा रहें है। उन्होनें बताया कि परिवार पहचान पत्र बनवाना अनिवार्य है, क्योंकि इससे आधार, पेंशन, ड्राइविंग लाइसेंस जैसे अन्य सेवाओं को जोड़ा जाएगा।
सतबीर मान ने बताया कि व्यक्ति अपने नजदीक सी.एस.सी. सेंटर में जाकर अपने परिवार पहचान पत्र के लिए अपलाई कर सकता है। उन्होंने डीपो धारकों को कहा कि 1 नवम्बर से 15 तक राशन लेने वालो को डीपो धारक नजदीकी सी.एस.सी. सेंटर से अपना परिवार पहचान पत्र बनवाए तथा परिवार का मुखिया के हस्ताक्षर नहीं हैं तो परिवार का मुखिया अपने हस्ताक्षर पहचान-पत्र की आई.डी. पर करवा दें। डीपो को नजदीकी सीएससी सेंटर से जोड़ा जा रहा हैं। इसलिए वो अपने डीपो से राशन लेने वाले लोगों को नजदीकी सी.एस.सी. सेंटर से परिवार पहचान पत्र बनवाने के लिए प्रेरित करें।
उन्होंने लोगो से आवाहा्न किया कि वे स्वंय भी वेव साइट पर जाकर अपनी डीटेल को हस्ताक्षर युक्त अपडेट कर सकते हैं। अतिरिक्त उपायुक्त ने बताया कि भविष्य में परिवार पहचान पत्र बहुत ही अनिवार्य हो जाऐगा, क्योंकि सभी सरल सेवाओं को इससे जोड़ दिया जाएगा।