Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : क्राइम ब्रांच सेंट्रल ने हत्या के प्रयास के जुर्म में आरोपी आकाश उर्फ मुन्ना निवासी गीता कॉलोनी दिल्ली और आशीष प्रकाश निवासी गोविंदपुरा संजय पार्क चंदन नगर दिल्ली को काबू किया है।
इसके अलावा पुलिस ने एक अन्य आरोपी बदरपुर मीठा कॉलोनी दिल्ली निवासी शिवम सिंह को अवैध हथियार रखने के जुर्म में गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपियों को सूत्रों से मिली जानकारी के आधार पर फरीदाबाद एरिया से काबू किया गया है।
आरोपी शिवम सिंह के खिलाफ थाना सेंट्रल में अवैध हथियार का मामला दर्ज किया गया है।
आरोपी आकाश और आशीष के खिलाफ थाना सेंट्रल में मारपीट और जान से मारने के प्रयास के तहत एक मामला दर्ज है जिसमें आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
क्राइम ब्रांच सेंट्रल ने आरोपी शिवम सिंह से एक देसी कट्टा और एक जिंदा कारतूस बरामद कर तीनों गिरफ्तार आरोपियों को अदालत में पेश कर जेल भेजा है।