Faridabad NCR
कांग्रेसियों पर दर्ज किए गए मामले की विजय प्रताप सिंह ने की कड़े शब्दों में निंदा
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के पूर्व प्रत्याशी एवं वरिष्ठ कांग्रेसी नेता चौ. विजय प्रताप सिंह ने कांग्रेसी नेताओं पर दर्ज किए गए मामले पर बोलते हुए कहा कि यह भाजपा की एक औच्छी राजनैतिक मानसिकता है। भाजपा द्वारा पहले तो लोगों को प्रेरित कर प्रदेश कांग्रेस की अध्यक्षा कुमारी शैलजा के साथ दुव्र्यवहार कराया जाता है और जब इस बाबत शिकायत दर्ज कराई जाती है, तो सरकारी मशिनरी का दुरूपयोग कर कांग्रेसियों के खिलाफ झूठे मामले दर्ज कराए जाते हैं, जो भाजपा की छोटी सोच को उजागर करता है।
कांग्रेस के पूर्व प्रत्याशी एवं वरिष्ठ कांग्रेसी नेता चौ. विजय प्रताप सिंह ने कहा कि कांग्रेस का प्रत्येक जन एकजुट है। प्रदेश कांग्रेस की अध्यक्षा कुमारी शैलजा राष्ट्रीय पार्टी की जिम्मेदार नेता हैं और उसी जिम्मेदारी के तहत पीडि़त परिवार के बीच संवेदना प्रकट करने के लिए पहुंची थी, लेकिन भाजपा सरकार को इसमें भी खोट नजर आता है। यह भाजपा की छोटी सोच को उजागर करता है इस तरह का व्यवहार काबिले बर्दास्त नहीं है वह उसकी घोर निंदा करते हैं और दुव्र्यवहार का कांग्रेस हर स्तर पर विरोध करेगी।