Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : पुलिस आयुक्त श्री ओ पी द्वारा संशोधित बीट प्रणाली के तहत तैनात पुलिसकर्मी आमजन की हर संभव सहायता करने में लगे हुए हैं। घटना थाना ओल्ड फरीदाबाद के तहत आने वाले सेक्टर 18 की है जहाँ पर एक बुजुर्ग महिला जिसका नाम रेखा (बदला हुआ नाम) है मानसिक रूप से बीमार होने की वजह से परिवारजनों की गैरमौजूदगी में अपने घर से चली गई।
रेखा की बेटी जब वापिस घर आई तो अपनी माता को मौजूद ना पाकर उसने उनकी तलाश करनी शुरू कर दी परन्तु काफी कोशिशों के बाद भी जब रेखा नहीं मिली तो इसकी सूचना बीट में मौजूद पुलिसकर्मी सिपाही अनिल और गोपाल को दी गई।
सारी जानकारी प्राप्त करने के पश्चात् बीटकर्मियों ने सबसे पहले उनसे उस महिला की फोटो मांगी। फोटो प्राप्त करके बीटकर्मियों ने उस क्षेत्र के लोगों को दिखाई और बुजुर्ग महिला के बारे में पूछताछ की परन्तु उनकी कोई खबर बीट कर्मचारियों को नहीं मिली।
काफी कोशिशों के पश्चात् भी जब बुजुर्ग महिला की खबर नहीं मिली तो बीट अधिकारियों ने बुजुर्ग महिला की फोटो सहित सारी जानकारी पुलिस सम्बंधित व्ट्सएप ग्रुप में भेज दी और बुजुर्ग महिला को ढूँढने में सह-पुलिसकर्मियों की मदद मांगी जिसके पश्चात् थाना SGM नगर क्षेत्र के पुलिसकर्मी ने बुजुर्ग महिला की पहचान कर ली और इसकी सूचना सिपाही अनिल व गोपाल को दी।
सूचना मिलते ही बुजुर्ग महिला को थाना SGM नगर क्षेत्र से सकुशल बरामद करके उनके परिवारजनों के हवाले कर दिया। महिला को वापिस पाकर उनके परिवारजन बहुत खुश हुए और इसके लिए उन्होंने पुलिस आयुक्त श्री ओ पी सिंह, थाना ओल्ड प्रभारी इंस्पेक्टर अर्जुन और बीटकर्मियों के साथ-साथ पूरी फरीदाबाद पुलिस का धन्यवाद किया।