Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 06 नवंबर। उपमंडल अधिकारी (ना.) बल्लभगढ़ अपराजिता ने बताया कि कोविड-19 के बढ़ते प्रभावों को रोकने के लिये बल्लभगढ़ उपमंडल के अंतर्गत सीताराम मंदिर में शुक्रवार को व्यापारियों के लिए विशेष कोविड जांच शिविर लगाया गया। शिविर में पहले दिन 505 व्यापारियों की कोविड जांच की गई। उपमंडल अधिकारी (ना.) ने बताया कि कोविड-19 के बढ़ते प्रभाव को रोकने के लिए दो दिवसीय स्वास्थ्य जांच शिविर के पहले चरण में कुल 505 लोगो के टेस्ट किए गए। जिसमें 350 आरटीपीसीआर, 155 रैपिड एनटीजन टेस्ट किये गये। उन्होंने बताया कि कोविड-19 महामारी के मद्देनजर बल्लभगढ़ उपमंडल में व्यापारियों और उनसे जुड़े स्टाफ सदस्यों के लिए उक्त कोविड जांच शिविर का आयोजन किया गया। उन्होंने बताया कि शिविर में सभी व्यापारियों को कोविड से बचाव व सावधानियों के बारे में अवगत करवाया गया। उन्होंने बताया कि दूसरे दिन 7 नवंबर 2020 को अग्रवाल धर्मशाला चावला कॉलोनी में शिविर आयोजित किया जाएगा।